15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बॉर्डर पर शराब तस्करी रोकने पर करें फोकस

पटना : बिहार और नेपाल के बीच करीब 750 किमी लंबे खुलेबॉर्डर की सुरक्षा में मुस्तैद एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों को शराबबंदी के लिए खासतौर से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. एसएसबी के महानिदेशक (डीजी) कुमार राजेश चंद्रा ने यह निर्देश शुक्रवार को दिया. वह एक दिवसीय दौरे पर पटना आये […]

पटना : बिहार और नेपाल के बीच करीब 750 किमी लंबे खुलेबॉर्डर की सुरक्षा में मुस्तैद एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों को शराबबंदी के लिए खासतौर से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. एसएसबी के महानिदेशक (डीजी) कुमार राजेश चंद्रा ने यह निर्देश शुक्रवार को दिया. वह एक दिवसीय दौरे पर पटना आये हुए थे. बिहार कैडर के 1985 बैच के आइपीएस अधिकारी राजेश चंद्रा का एसएसबी डीजी बनने के बाद यह पहला बिहार दौरा था.

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर औपचारिक मुलाकात की. मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह सचिव आमीर सुबहानी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ भी औपचारिक मुलाकात की. इसके बाद बिहार पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों के साथ एसएसबी के कर्पूरी ठाकुर सदन स्थित सीमांत मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की.

इस दौरान उन्होंने नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के अलावा शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी, जाली भारतीय नोट समेत अन्य पदार्थों की तस्करी पर भी खासतौर से चौकसी बरतने का सख्त निर्देश दिया. गौरतलब है कि शराबबंदी अप्रैल 2016 के बाद से दिसंबर 2018 तक चार लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब एसएसबी जब्त कर चुकी है.

डीजी ने सीमा पर नियमित चेकिंग के अलावा सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने का भी खासतौर से निर्देश दिया. उन्होंने नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को हर तरह से मुस्तैद करने के लिए कहा. इसके बाद वह शहर के राजीव नगर में एसएसबी को कैंपस के लिए आवंटित ढाई एकड़ जमीन का ऑन स्पॉट मुआयना करने भी गये. इस बैठक में डीजी आलोक राज, आइजी (अभियान) सुशील खोपड़े, एसएसबी डीआइजी सुधीर कुमार वर्मा, संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें