7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सरिया लदी टैक्टर-ट्रॉली को लूटने वाले गैंग का खुलासा

पटना : खुसरूपुर पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों ने दो फरवरी को हरदास बिगहा मुख्य सड़क पर सरिया लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाइक और बोलेरो से ओवरटेक करके घेर लिया था और लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर टीम […]

पटना : खुसरूपुर पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों ने दो फरवरी को हरदास बिगहा मुख्य सड़क पर सरिया लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाइक और बोलेरो से ओवरटेक करके घेर लिया था और लूट की घटना को अंजाम दिया था.
इस घटना के बाद एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व एएसपी फतुहा कर रहे थे. इस दौरान सालिमपुर थाना क्षेत्र के रूपस महाजी के पास से एक बोलेरो लावारिस हालत में बरामद की गयी. जांच में पता चला कि यह वही बोलेरो है जिसका प्रयोग सरिया लूटने में किया गया था.
इसके बाद गाड़ी के माध्यम से पुलिस ने लूट करने वाले गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये लोगों में चुल्हाई दास, बोलेरोचालक तारकेस दास, संजीत राय उर्फ शेरा ठेकेदार, श्यामबाबू पासवान, साेहाग पासवान व उमेश राय शामिल हैं. पत्रकार वार्ता में एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि यह गैंग वैशाली के रूस्तमपुर और राघोपुर का है. यह लोग सड़क पर रात में लूट-डकैती करते हैं.
पटना : डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार द्वारा चलाये गये ऑपरेशन नकेल से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फुलवारीशरीफ के कुख्यात अपराधी और 16 मामलों के आरोपित मो वसी समेत 165 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही लंबित 61 वारंट व नौ कुर्की-जब्ती का निष्पादन किया गया. इसके साथ ही हथियार व कारतूस के साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की गयी.
डीआइजी खुद ऑपरेशन नकल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और हर दिन अपराधियों की गिरफ्तारी की रिपोर्ट हर थाने से मंगा कर समीक्षा कर रहे हैं. इसके कारण पुलिस पदाधिकारी किसी भी हालत में कन्नी काटने की स्थिति में नहीं हैं. फुलवारीशरीफ का मो वसी कई संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार था. यह फुलवारीशरीफ के अली नगर का रहने वाला है. इसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
कट्टा -कारतूस के साथ दो गिरफ्तार : दनियावां . पुलिस टीम ने टेक बिगहा गांव में कृष्णा गोप के घर छापेमारी कर सोनू कुमार व गोरे कुमार निवासी टेक बिगहा दनियावां को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, नौ कारतूस बरामद किया गया है. आर्म्स एक्ट के आरोपित कृष्णा गोप के घर यह लोग लूट की साजिश रच रहे थे. इस दौरान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें