27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकमुश्त लगाइए, हर साल 14 फीसदी वापस पाइए

पटना: दिल्ली व एनसीआर जोन में कई बड़ी रियल इस्टेट प्रोजेक्ट चला रही इंपीरिया स्ट्रक्चर्स ने ग्राहकों को शानदार ऑफर दिया है. कंपनी के प्रोजेक्ट में निवेश करनेवाले ग्राहकों को पजेशन मिलने तक हर साल 14 फीसदी रिटर्न मिलेगा. इतना ही नहीं, कंपनी पजेशन के बाद अगले तीन साल तक लीज की गारंटी भी देगी. […]

पटना: दिल्ली व एनसीआर जोन में कई बड़ी रियल इस्टेट प्रोजेक्ट चला रही इंपीरिया स्ट्रक्चर्स ने ग्राहकों को शानदार ऑफर दिया है. कंपनी के प्रोजेक्ट में निवेश करनेवाले ग्राहकों को पजेशन मिलने तक हर साल 14 फीसदी रिटर्न मिलेगा. इतना ही नहीं, कंपनी पजेशन के बाद अगले तीन साल तक लीज की गारंटी भी देगी. इसके हिसाब से पांच साल में कम से कम 70 फीसदी राशि वापस हो जायेगी.

25 साल से काम कर रही कंपनी : कंपनी के रीजनल डायरेक्टर बिपिन बिहारी ने बताया कि इंपीरिया स्ट्रक्चर्स 25 साल से दिल्ली, एनसीआर व गुड़गांव में प्रोजेक्ट चला रही है. इस दौरान करीब 28 प्रोजेक्ट को डिलीवर भी कर दिया गया है. इसमें कंपनी ने 25 फीसदी ग्राहकों को दिये, जबकि 75 फीसदी खुद अपने पास रखे. इन 75 फीसदी से 250 करोड़ का रेंटल इंकम है.

ग्रेटर नोएडा में फ्लैगशिप प्रोजेक्ट : इंपीरिया का ग्रेटर नोएडा में कई फ्लैगशिप प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें एचटूओ स्टूडियो अपार्टमेंट, ओनेक्स टावर और मिराज होम शामिल हैं. स्टूडियो अपार्टमेंट 21 एकड़ में फैला है, जिसमें नॉलेज पार्क भी है. वहीं ओमेक्स के छह टावरों में दो की डिलीवरी भी हो चुकी है. प्रेमेरिया मॉल में 238 से 718 स्क्वायर फीट तक की दुकानें हैं.

मिराज में लक्जरी अपार्टमेंट : फॉमरूला वन ट्रैक के पास मिराज होम में कई लक्जरी अपार्टमेंट बनाये जा रहे हैं. इसमें 60 फीसदी ओपेन स्पेस, जबकि 40 फीसदी बिल्डिंग के लिए छोड़ा गया है. 2016 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है. इसके साथ ही गुड़गांव के सेक्टर 37 सी में 40 एकड़ का एस्फेरा प्रोजेक्ट, एल्बेडोर कॉमर्शियल प्रोजेक्ट और सेक्टर 62 में बायरोन कॉमर्शियल प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है.

पटना में भी फ्यूचर प्लानिंग : श्री बिहारी ने बताया कि फिलहाल पटना में कोई प्रोजेक्ट नहीं है, मगर भविष्य में प्लानिंग की जायेगी. बड़ा प्लॉट मिलने में होनेवाली परेशानी की वजह से संभव नहीं हो पा रहा. उन्होंने कहा कि बिहार से अब तक 500 से अधिक हैप्पी कस्टमर्स ने हमसे जुड़ कर दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स लिया है. इनकी कइयों को डिलेवरी भी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें