पटना : दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार से 21 जिलों के 50 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इसके अलावा बिहार के कई स्कूलों के िशक्षक दिल्ली जायेंगे. पटना बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रद्युम्न कुमार सिंह का चयन बतौर प्राचार्य के रूप में हुआ है. बच्चों के साथ पूरे प्रदेश से 10 इच्छुक अभिभावक भी नयी दिल्ली जा रहे हैं.
पटना : पीएम से ‘परीक्षा पर चर्चा’ करने बिहार से जायेंगे 50 विद्यार्थी
पटना : दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार से 21 जिलों के 50 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इसके अलावा बिहार के कई स्कूलों के िशक्षक दिल्ली जायेंगे. पटना बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रद्युम्न […]
सभी चयनित लोगों को जरूरी जानकारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने उपलब्ध करा दी है. पटना जिले से कुल छह विद्यार्थी जा रहे हैं. इनमें बेली रोड केंद्रीय विद्यालय के श्रुतिधर एवं आशुतोष राज, क्राइस्ट चर्च स्कूल से कुमारी प्रबृत्य रानी, मोकामा घाट के केंद्रीय विद्यालय यश कुमार, अमन कुमार सिंह, एसआर विद्यापीठ के धीरज कुमार शामिल हैं. सबसे अधिक विद्यार्थियों का चयन लखीसराय से हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement