9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में राजनीतिक वर्चस्व में युवक को मारी गोली

बाढ़ : बाढ़ थाने के बेढना गांव के लश्करी टोले में देर गुरुवार की शाम में बाइक सवार अपराधियों ने राजनीतिक वर्चस्व को लेकर कन्हैया सिंह (25 वर्ष) को घर से बुलाकर गोली मार दी गयी. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. जख्मी युवक को आनन-फानन में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती […]

बाढ़ : बाढ़ थाने के बेढना गांव के लश्करी टोले में देर गुरुवार की शाम में बाइक सवार अपराधियों ने राजनीतिक वर्चस्व को लेकर कन्हैया सिंह (25 वर्ष) को घर से बुलाकर गोली मार दी गयी. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
जख्मी युवक को आनन-फानन में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गये. पोखर के पास कन्हैया पहुंचा ही था कि इसी दौरान घात लगाये कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. गोली उसके पेट में लगी.
गोली लगते ही कन्हैया जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उसने मदद के लिए आसपास के लोगों से गुहार लगायी. उसकी आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे ऑटो पर लादकर निजी अस्पताल में लाया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
इस घटना के बाद बेढ़ना सहित अन्य इलाकों में दहशत फैल गयी है. ग्रामीण इस मामले को राजनीतिक वर्चस्व मान रहे हैं.बाढ़ के थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को गोली लगने के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उसका बयान दर्ज करने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें