11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीयू के रानीघाट हॉस्टल में छापा अवैध कब्जे वाले 19 कमरे खाली

प्रभात खबर की खबर का दिखा असर पटना : पटना विश्वविद्यालय के रानीघाट हॉस्टल में मंगलवार को पुलिस ने छापा मारकर उसमें अवैध रूप से रह रहे करीब 19 छात्रों के कमरों को खाली करा दिया. हालांकि अवैध रूप से रह रहे छात्र पुलिस को देखकर पहले ही भाग खड़े हुए थे. उन्होंने कुछ हद […]

प्रभात खबर की खबर का दिखा असर
पटना : पटना विश्वविद्यालय के रानीघाट हॉस्टल में मंगलवार को पुलिस ने छापा मारकर उसमें अवैध रूप से रह रहे करीब 19 छात्रों के कमरों को खाली करा दिया. हालांकि अवैध रूप से रह रहे छात्र पुलिस को देखकर पहले ही भाग खड़े हुए थे. उन्होंने कुछ हद तक अपना सामान भी हटा लिया था.
इसके बाद भी पुलिस ने काफीसंख्या में बिस्तरा, पंखा व अन्य सामान बरामद किये. इनमें से कई छात्र खाली कमरों में तो कुछ दूसरे छात्र के एलॉटेड कमरे में रह रहे थे.
44 नंबर कमरे की हकीकत पर छपी खबर के बाद कार्रवाई : सात जनवरी को प्रभात खबर ने 44 नंबर कमरे की हकीकत को प्रमुखता के साथ छापी थी जो नीरज कुमार यादव को एलॉटेड किया गया कमरा था लेकिन दबंगई करते हुए उस कमरे में कोई अन्य छात्र रह रहा था.
इसमें पुलिस प्रशासन व पीयू प्रशासन के द्वारा किस तरह दबाव में कार्रवाई नहीं की जा रही थी. अंतत: काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रेड मारकर उक्त कमरे सहित 19 कमरों को खाली करा दिया. हाइकोर्ट का भी इस संबंध में पहले से आदेश है कि किसी भी कमरे में कोई भी अवैध नहीं रहना चाहिए.
पुलिस छापेमारी में करीब आठ सिलिंग फैन व कुछ सामग्री बरामद की गयी थी. बाद में कुछ छात्रों के द्वारा उन सामग्री को ट्रैक्टर से गायब भी कर दिया. इस संबंध में विवि प्रशासन ने संबंधित ड्राइवर व अज्ञात छात्रों पर एफआइआर किया है.
विवि के रानीघाट पीजी हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे छात्रों के संबंध में शिकायत मिली थी, कि कुछ छात्र एलॉट किये हुए कमरे में भी छात्र को नहीं रहने दे रहे हैं. इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया था. इस संबंध में कार्रवाई करके 19 कमरों को खाली कराया गया है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
प्रो डॉ जीके पलई, प्रॉक्टर, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें