पटना : जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने शनिवार को बिहार के संदर्भ में कहा है कि यहां एनडीए के घटक दलों के बीच लोस की 40 सीटों को लेकर 14 जनवरी के बाद सीट बंटवारे की घोषणा हो सकती है
एनडीए घटक दलों के नेता इस बारे में लगातार मंथन कर रहे हैं. उन्होंने अपराध के बारे में कहा कि समाज में फैले असंतोष की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. इसका बिहार में लोस या विस चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. केसी त्यागी ने कहा कि मकर संक्रांति से शुभ दिन की शुरुआत होती है. इसलिए इसके बाद ही घोषणा होगी.