Advertisement
पटना : होटल के कमरे में पूर्णिया के नाबालिग ने की खुदकुशी
30 दिसंबर को इलाज कराने आया था पटना : गांधी मैदान थाने के जमाल रोड में होटल कुणाल के कमरा संख्या 305 में पूर्णिया के नाबालिग युवक सतीश आर्य (16 वर्ष) ने खुदकुशी कर ली. उसने रस्सी को पंखे में जोड़ कर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया. सूचना पर पुलिस ने […]
30 दिसंबर को इलाज कराने आया था
पटना : गांधी मैदान थाने के जमाल रोड में होटल कुणाल के कमरा संख्या 305 में पूर्णिया के नाबालिग युवक सतीश आर्य (16 वर्ष) ने खुदकुशी कर ली. उसने रस्सी को पंखे में जोड़ कर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया.
सूचना पर पुलिस ने बुधवार देर रात कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे पर झूलता पाया गया और मृत था. पुलिस ने होटल को दिये गये आधार कार्ड की छाया प्रति के आधार पर उसकी पहचान की और उसके पिता को जानकारी दी. होटल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. युवक पूर्णिया के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित रामबाग का रहने वाला है. उसके पिता अमरेश महतो किसान हैं. वह दो भाइयों में छोटा था.
एक जनवरी को लिया था होटल में कमरा : सतीश बड़े भाई ज्योतिष के साथ उसका और खुद का इलाज कराने के लिए 30 दिसंबर को पटना आया था.
बड़े भाई ज्योतिष को मानसिक बीमारी थी और सतीश को पेट की बीमारी थी. आइजीआइएमएस में दिखाने के बाद उसने बड़े भाई को घर भेज दिया. सतीश ने होटल कुणाल में कमरा ले लिया. दिन भर घूमा, पर अगले दिन दो जनवरी को कमरा नहीं खुला और देर रात तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई.
होटल प्रशासन ने गांधी मैदान पुलिस को जानकारी दी. दरवाजा तोड़ा, तो वह फांसी के फंदे में झूलता हुआ पाया गया. आधार कार्ड के माध्यम से घर के पते की जानकारी लेकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement