Advertisement
पटना: दिन भर रहा बादलों का डेरा, शाम से दिखने लगा धुंध का असर
पटना: मंगलवार को पूरे दिन बादलों का प्रभाव रहा. सुबह देर से और हल्की धूप निकली. दोपहर में कभी-कभी बादलों के कारण तापमान में कमी आती रही. शाम होते ही मौसम में परिवर्तन आने लगा. लगभग पांच बजे से ही तापमान में गिरावट आने लगी. शाम को धुंध का प्रभाव हो गया था. कुल मिला […]
पटना: मंगलवार को पूरे दिन बादलों का प्रभाव रहा. सुबह देर से और हल्की धूप निकली. दोपहर में कभी-कभी बादलों के कारण तापमान में कमी आती रही. शाम होते ही मौसम में परिवर्तन आने लगा.
लगभग पांच बजे से ही तापमान में गिरावट आने लगी. शाम को धुंध का प्रभाव हो गया था. कुल मिला कर वर्ष का पहला दिन बीते एक सप्ताह की तुलना में थोड़ी अधिक सर्दी वाला रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले एक सप्ताह तक इसी तरह मौसम रहने के आसार हैं. ऐसी भी स्थिति हो सकती है कि किसी दिन धूप ही नहीं निकले.
सामान्य से पांच डिग्री कम रहा न्यूनतम तापमान
मंगलवार को शहर का
न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम था. हालांकि अधिकतम तापमान में कोई वृद्धि नहीं हुई. वह 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गया में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रही. वहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
15 दिनों तक सर्दी का असर तेज: मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अभी 15 दिनों तक सर्दी का असर तेज रहेगा. इस दौरान राजधानी और आसपास क्षेत्र का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है. आने वाले समय में दिन में बादलों का प्रभाव बढ़ेगा.
पटना : साल के पहले दिन पटना की हवा देश में सबसे ज्यादा खराब…
पटना : एक जनवरी को पटना की हवा देश के प्रमुख शहरों में सबसे ज्यादा खराब रही. उसका एयर क्वालिटी इंडेक्स देश में सबसे ज्यादा 454 दर्ज किया गया. इस इंडेक्स को वायु गुणवत्ता के हिसाब से सबसे खराब माना जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के नॉर्म्स के मुताबिक यह एयर क्वालिटी इंडेक्स स्वास्थ्य के लिए सर्वाधिक ‘कष्टप्रद’ होता है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक साल के पहले दिन देश के 69 शहरों में सर्वाधिक खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स 11 शहरों का रहा. इसमें पटना सबसे शीर्ष पर रहा. इसका पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 2़ 5 की मात्रा 382 माइक्रोग्राम्स पर क्यूबिक मीटर रही.
शहर में जाम की स्थिति बनी: दरअसल 1 जनवरी के चलते समूचे शहर में जाम की स्थिति बनी रही. आज शहर का आसमान भी साफ नहीं था. जानकारी हो कि प्रदेश के दूसरे अहम शहर मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज अनुपलब्ध रहा. मुजफ्फरपुर की हवा भी इस माह बेहद खराब रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement