Advertisement
पटना : दो स्कूलों में एक भी नामांकन नहीं, 22 में 20 से कम दाखिले
यू-डायस आंकड़ों से खुलासा : 40 से कम नामांकन वाले जिले के 133 प्राथमिक विद्यालयों के संचालन पर सवाल पटना : शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) अधिनियम के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए जिले के 133 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के संचालन पर सवाल उठने लगा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित कई ऐसे विद्यालय […]
यू-डायस आंकड़ों से खुलासा : 40 से कम नामांकन वाले जिले के 133 प्राथमिक विद्यालयों के संचालन पर सवाल
पटना : शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) अधिनियम के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए जिले के 133 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के संचालन पर सवाल उठने लगा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां मौजूदा सत्र में 40 या इससे कम बच्चों का नामांकन हुआ है. नौबतपुर प्रखंड में सर्वाधिक ऐसे 19, जबकि फुलवारीशरीफ में 14 व पुनपुन में 16 विद्यालय हैं. यू-डायस आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है.
आंकड़ों के मुताबिक जिले में ऐसे दो प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां एक भी बच्चे का नामांकन नहीं हुआ है, जबकि 22 विद्यालयों में 20 से कम बच्चों ने दाखिला लिया है. इसी तरह 21 से 30 नामांकन वाले 38 और 31 से 39 के बीच नामांकन वाले विद्यालयों की संख्या 71 है. उल्लेखनीय है कि आरटीइ के प्रावधानों के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना वैसे क्षेत्र में व उसके एक किलोमीटर की परिधि में की जानी है जहां छह से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की संख्या कम से कम 40 हो.
जिले के दुल्हिनबाजार, घोसवरी, मोकामा व पालीगंज प्रखंड को छोड़ अन्य सभी प्रखंड हैं, जहां कम नामांकन वाले ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया गया है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-सर्व शिक्षा अभियान (डीपीओ-एसएसए) ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीइओ) से रिपोर्ट मांगी है. बीइओ को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपनी है, ताकि ऐसे विद्यालयों के संचालन को लेकर आवश्यक निर्णय लिया जा सके.
अथमलगोला : 3, बख्तियारपुर : 1, बाढ़ : 1, बेलछी : 4, बिहटा : 8, बिक्रम : 4, दानापुर : 6, दनियावां : 3, धनरुआ : 11, फतुहा : 4, खुसरुपुर : 2, मनेर : 10, मसौढ़ी : 3, नौबतपुर : 19, पंडारक : 1, पटना सदर ग्रामीण : 1, फुलवारीशरीफ : 14, पुनपुन : 16, संपतचक : 4, बांकीपुर : 1, गर्दनीबाग : 6, गोलघर : 1, गुलजारबाग : 2, महेंद्रू : 1, मालसलामी : 4,
पटना सदर शहरी : 3
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement