Advertisement
पटना : पेयजल में 17 व नाली-गली योजना में 11 जिले पीछे
पटना : राज्य के ग्रामीण इलाकों को सशक्त बनाने और लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सात निश्चय योजना के तहत दो प्रमुख योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. परंतु इन दो योजनाओं मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में कार्य की रफ्तार कई जिलों में […]
पटना : राज्य के ग्रामीण इलाकों को सशक्त बनाने और लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सात निश्चय योजना के तहत दो प्रमुख योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. परंतु इन दो योजनाओं मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में कार्य की रफ्तार कई जिलों में बेहद धीमी है.
पंचायती राज विभाग ने पिछले 100 दिनों के दौरान इन दोनों योजनाओं में खराब काम करने वाले जिलों की सूची तैयार की है. इसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में 17 जिले और मुख्यमंत्री ग्रामीण नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना में 11 जिले ऐसे हैं, जिनका प्रदर्शन खराब पाया गया है. इनमें काम की
रफ्तार काफी धीमी है. पंचायती राज विभाग ने दोनों योजनाओं में चिन्हित किये गये इन फीसड्डी जिलों में स्थिति सुधारने के लिए सख्त हिदायत दी है. इस मुद्दे को लेकर सभी संबंधित
जिलों के डीएम को पत्र भी लिखा है, जिसमें कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में काम करने में जो 17 जिले पीछे रहे, उसमें गया, अरवल, मुंगेर, लखीसराय, जहानाबाद, कैमूर, दरभंगा, नवादा, मधुबनी, भोजपुर, रोहतास, शिवहर, पश्चिम चंपारण, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय और औरंगाबाद शामिल हैं. मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले 11 जिलों में सीवान, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा, अरवल, भोजपुर, शेखपुरा, जमुई, पश्चिम चंपारण, नवादा और शिवहर शामिल हैं.
योजनाओं की सतत मॉनीटरिंग हो रही
दोनों बेहद महत्वपूर्ण योजनाओं की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है. इन दोनों योजनाओं में जिन जिलों का प्रदर्शन खराब है, उन्हें स्थिति जल्द सुधारने के लिए कहा गया है. सख्त िहदायत दी गयी है. जल्द ही इन योजनाओं में एक समान गति सभी जिलों में देखने को मिलने लगेगी.
—अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement