पटना : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम पटना पहुंचे. वह एक दिवसीय दौरे पर पटना आये हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम योगी के आगमन पर बीजेपी महकमे के कई लोग उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जनकपुर से लौटकर पटना पहुंचे हैं. कार्यक्रम के मुताबिक उन्होंने पहले पटना के महावीर मंदिर का दर्शन किया. महावीर मंदिर पहुंच योगी ने कहा कि जनकपुर में आयोजित विवाह पंचमी समारोह और पटना के महावीर मंदिर का दर्शन कर मैं अपने को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं. सांस्कृतिक संबंधों से दो राज्यों की दोस्ती बढ़े इससे बेहतर और क्या हो सकता है.
Bihar: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath met Bihar Chief Minister Nitish Kumar in Patna today. pic.twitter.com/foefvtVl5a
— ANI (@ANI) December 12, 2018
पटना स्थित महावीर मंदिर से निकलकर योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव समेत बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहें. नीतीश से मुलाकात के बाद योगी भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद के स्वास्थ्य का हालचाल जानने पारस अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही, योगी आदित्यनाथ कीमुलाकात राज्यपाल लालजी टंडन से भी होगी. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने बिहार कैटिनेट के मंत्रीयों को भोज के लिए भी आमंत्रित किया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे और गुरुवार की सुबह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.