13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा पर रहेगी कड़ी निगरानी, जूता-मोजा पर भी रोक, दो घंटे पहले पहुंचें सेंटर पर

पटना : शनिवार से शुरू हो रही बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2014 में काफी सख्ती बरती जायेगी. परीक्षा में किसी अभ्यर्थियों को अपना पेन भी नहीं लेकर जाना है. परीक्षा शुरू होने के बाद सेंटर के अंदर इंट्री नहीं मिलेगी. सभी लोगों को जांच कर ही सेंटर […]

पटना : शनिवार से शुरू हो रही बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2014 में काफी सख्ती बरती जायेगी. परीक्षा में किसी अभ्यर्थियों को अपना पेन भी नहीं लेकर जाना है. परीक्षा शुरू होने के बाद सेंटर के अंदर इंट्री नहीं मिलेगी. सभी लोगों को जांच कर ही सेंटर पर प्रवेश दिया जायेगा. इसकी पूरी व्यवस्था कर दी गयी है.
परीक्षा सेंटरों पर जैमर भी लगाये गये हैं. आयोग ने अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए कहा गया है कि परीक्षा सेंटर पर दो घंटा पहले पहुंचे. इस बार परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनेगा.
अभ्यर्थी अपनी पुस्तक पर अपना नाम, रोल नंबर लिखना न भूलें. परीक्षा-कक्ष में पुस्तकों के आदान-प्रदान की पूरी तरह मनाही होगी. किसी भी पुस्तक में रोल नंबर व नाम के अलावा अगर कुछ भी अलग से लिखा या लगाया हुआ पाया गया तो अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इन चीजों को ले जाने पर रोक : सेंटर पर जूता-मोजा, आभूषण, खाद्य पेय पदार्थ, गुटका, खैनी, पान, बीडी, सिगरेट आदि नशीले पदार्थ, किसी भी तरह के आभूषण, ताबीज तथा व्यक्तिगत पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग टेबुल, ग्राफ पेपर या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण याथ मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, वेयरेबल, स्मार्ट फोन, घड़ी, बैग आदि के साथ अभ्यर्थी केंद्रों पर नहीं जाये.
  • अपना पेन भी लेकर नहीं जाना है
  • बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनेगी अभ्यर्थियों की
अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज करें तुरंत एफआईआर
सभी जिला प्रशासन को अफवाह उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. अभिभावकों और अभ्यर्थियों से भी आयोग ने आग्रह किया है कि अवांछित व्यक्तियों के प्रभाव में आकर परीक्षा परिणाम को प्रभावित करने से संबंधित प्रलोभन में नहीं आवें.
अगर ऐसा होगा तो उन्हें कानूनी कार्रवाइयों का सामना करना पड़ सकता है. प्रलोभन देने वालों के विरुद्ध स्थानीय थाने में साक्ष्य के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए, जिला प्रशासन एवं आयोग को सूचित किया जाये.
फोटोयुक्त पहचान पत्र में सही हो तो एग्जाम से नहीं किया जायेगा वंचित
अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये ऑनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचनाओं के आधार पर ही प्रवेश-पत्र निर्गत किये गये हैं. अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ में यदि कुछ त्रुटियां हों परंतु फोटोयुक्त पहचान-पत्र से उनकी पहचान सुनिश्चित हो जाये, तो परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जायेगा.
आरक्षण कोटि एवं जन्म तिथि में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र में यदि किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वैसे अभ्यर्थी अपना फोटोयुक्त पहचान-पत्र जांच के समय अनिवार्य रूप से दिखायेंगे.
तीन पुस्तकें ले जा सकते हैं अभ्यर्थी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थियों को तीन पुस्तक ले जाने की अनुमति है. उपरोक्त परीक्षा के सिलेबस के तीन भाग हैं.
प्रत्येक भाग हेतु अभ्यर्थियों को एक पुस्तक ले जाने की ही अनुमति है. यथा-एक पुस्तक-सामान्य ज्ञान हेतु, एक पुस्तक-गणित हेतु एवं एक पुस्तक-सामान्य विज्ञान के लिए ले जा सकते हैं. प्रत्येक पुस्तक पर अभ्यर्थी अपना नाम एवं रौल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करेंगे.
पटना में 44 सेंटरों पर होगा एग्जाम
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. भीड़ प्रबंधन, शांति सुव्यवस्था एवं विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए कदाचार रहित परीक्षा के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है.
पटना में इसके लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. निष्पक्ष परीक्षा संचालन के लिए आठ उड़नदस्ता दंडाधिकारी, 11 गश्ती दंडाधिकारी, 50 स्टैटिक 165 प्रेक्षक एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
परीक्षा प्रारंभ होने के साथ ही परीक्षा समाप्ति तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हाॅल से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. बिना फ्रिस्किंग कराये छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें