11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू छात्र संघ चुनाव आज : तैयारी पूरी, कॉलेजों में बैलेट बॉक्स व पेपर पहुंचे, हर पद के लिए अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर

कौन करेगा राज, किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का सरताज कौन होगा, किसके सिर सजेगा ताज, इसका फैसला बुधवार को हो जायेगा. बुधवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. कॉलेजों में बैलेट बॉक्स व पेपर पहुंच चुके हैं. […]

कौन करेगा राज, किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का सरताज कौन होगा, किसके सिर सजेगा ताज, इसका फैसला बुधवार को हो जायेगा. बुधवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. कॉलेजों में बैलेट बॉक्स व पेपर पहुंच चुके हैं.
प्रत्येक पद पर वोटिंग के लिए अलग-अलग बॉक्स होंगे. उस पर पद का नाम लिखा होगा और उस पर संबंधित बैलेट पेपर की कॉपी भी लगी होगी. जिसमें क्रंमाक के साथ सभी प्रत्याशियों के नाम भी लिखे होंगे. विवि में धारा 144 लगी हुई है. चुनाव की काउंटिंग समाप्त होने तक लागू रहेगी.
सीसीटीवी से होगी हर बूथ की निगरानी, करायी जायेगी वीडियोग्राफी : वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी. चुनाव के दौरान हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. इसके अतिरिक्त वोटिंग व काउंटिंग की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. इलेक्टोरल इंक का प्रयोग किया जायेगा और इलेक्ट्रॉनिक आई-कार्ड से ही बूथ में प्रवेश मिलेगा, ताकि वोगस वोट न हो पाये. उक्त आई-कार्ड की कॉपी कर पाना भी मुश्किल है. किसी छात्र को कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.
चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने दिया प्रशिक्षण : पीयू में चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार विवि में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने सभी मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. दिनभर चुनाव को लेकर तैयारी होती रही. प्रत्याशियों के पहचानपत्र व उनके प्रतिनिधियों को पहचानपत्र जारी किये गये.
चुनाव कमेटी पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है. कुलपति व अन्य अधिकारी भी अपने स्तर से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर पद के लिए अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर होंगे.
पांच सेंट्रल पैनल व 24 काउंसिल
समेत 29 पदों पर चुनाव होंगे. काउंसेलर पद के लिए सभी कॉलेज विभाग का एक ही कलर होगा. उस पर चुनाव के पद व उनके उम्मीदवारों का नाम भी अंकित होगा.
ये जानकारियां
प्रत्याशी के नाम के सामने के निर्धारित स्थान में क्रॉस करके वोट करें
अगर एक से अधिक प्रत्याशी के नाम के सामने क्रॉस होगा तो वह वोट रद्द कर दिया जायेगा
अपना क्रम संख्या वेबसाइट या कॉलेज में टंगे वोटर लिस्ट से देख लें और नोट कर लें, पर्ची पर नाम और क्रम संख्या लिख लें, ताकि इससे उन्हें मतदान करने में आसानी होगी
वेबसाइट पर सभी 20330 छात्र-छात्राओं की सूची प्रकाशित कर दी गयी है. उसकी एक-एक कॉपी वहां बूथ पर भी मौजूद रहेगी, उसमें अपना नाम देखकर नोट कर लें.
बूथ के बाहर वोटर लिस्ट की एक कॉपी मौजूद रहेगी
इसी लिस्ट के सीरियल नंबर और आई-कार्ड के अनुसार ही छात्र हॉल में भीतर चिह्नित किये जायेंगे
वे अपना आई-कार्ड दिखायेंगे और वोट डालेंगे
चुनाव पदाधिकारी उसे चेक करेंगे और क्रम संख्या को चिह्नित करेंगे. इसके बाद उन्हें बैलेट पेपर उपलब्ध करायी जायेगी जिसमें वे अपने उम्मीदवार के क्रम के सामने क्रॉस करेंगे.
बैलेट पेपर को फोल्ड कर उसे बैलेट बॉक्स में डालेंगे
जैसे बैलेट बॉक्स के माध्यम से विधानसभा या लोकसभा के चुनाव होते थे लगभग उसी तरह का फॉर्मेट अपनाया जायेगा
एक छात्र सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए अलग-अलग वोट डाल पायेगा. इसके अतिरिक्त वह एक वोट उक्त काॅलेज या पीजी विभाग के फैकल्टी काउंसेलर के लिए भी कर सकेंगे जहां के वे छात्र या छात्रा हैं.
वोट के लिए क्रॉस करें, टिक करने पर कैंसिल होगा वोट
क्रॉस ब्लू या ब्लैक बॉल पेन से ही करना है. कोई अन्य चिह्न का प्रयोग वर्जित है और ऐसा करने पर भी वोट रद्द हो जायेगा. जो पेपर जिस बाॅक्स में डाला जाना है उक्त बैलेट पेपर की एक कॉपी को बाकायदा बॉक्स के ऊपर चिपका भी दिया जायेगा, ताकि छात्रों को कोई कंफ्यूजन न हो. इसके अतिरिक्त हर बूथ पर वोटर लिस्ट टंगा रहेगा. एक व्यक्ति वहां छात्रों को मार्गदर्शन व सहायता के लिए डिप्यूट होगा. इसके अतिरिक्त कोई समस्या होने पर छात्र प्राचार्य या चुनाव पदाधिकारी से संपर्क कर पायेंगे.
इन प्रत्याशियों के बीच चुना जायेगा छात्र संघ अध्यक्ष: राजीव कुमार, अभिषेक राज, अभिनव कुमार, राकेश प्रसाद, मधुसुदन प्रसाद मुकुल, मोहित प्रकाश, सैयद अली राजा हाशमी, सुजीत कुमार, भाग्य भारती
उपाध्यक्ष की दौड़ में ये शामिल : गगन कुमार, अंजना सिंह, अभिषेक कुमार, आशीष पुष्कर, मानसी सिन्हा, सिमरन प्रवीण, आदित्य कुमार दत्ता, राहुल कुमार
ये हैं महासचिव प्रत्याशी: अंशिका कुमारी, मणिकांत मणि, रोशन केसरी, रोहित, खुशबू कुमारी, अदिति शाह, रोशन कुमार, प्रियंका प्रियदर्शिनी, रवि कुमार
संयुक्त सचिव के लिए ये मैदान में: राजा रवि, अरविंद कुमार, विद्यानंद पासवान, मो तौसीफ, मनीष कुमार पासवान, प्रतीक राजीव, शौकत अली, मो ओसामा खुर्शीद
कोषाध्यक्ष के लिए इनके बीच मुकाबला: सत्यम प्रकाश, प्रत्यूष मंगलम, सौरभ कुमार, मंदीप कुमार, कुमार सत्यम, अंकित कुमार, विक्रांत
प्रत्याशी के सामने ही बैलेट बॉक्स को सील किया जायेगा
पटना विश्वविद्यालय में जब वोटिंग हो जायेगी तो हर जगह बैलेट बॉक्स को प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के सामने सील किया जायेगा. बैलेट बॉक्स कई केंद्रों पर रिसीव हुए हैं और कई पर अभी भी यह प्रक्रिया जारी है. काउंटिंग की जगह भी कैंडिडेट व उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि रह सकेंगे. बिना इसके प्रवेश संभव नहीं है. हर बूथ पर तीन शिक्षक, एक असिस्टेंट, एक फोर्थ ग्रेड कर्मी भी रहेंगे.
बूथों के लिए तय किये गये अनुभवी पोलिंग एजेंट
पटना. पीयू छात्र संघ चुनाव की तैयारी सभी छात्र संगठनों ने कर ली है. सभी संगठन प्रमुख कॉलेजों पर पोलिंग एजेंट्स की फाइनल सूची मंगलवार को पीयू प्रशासन को सौंपी दी है. सभी छात्र संगठनों ने बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज, सायंस कॉलेज के साथ मगध महिला कॉलेज में अनुभवी पोलिंग एजेंट को लगाया है.
देर रात वोटरों के मोबाइल पर पहुंचते रहे एसएमएस, वोटिंग की अपील
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में वोटरों को अंतिम क्षण में भी लुभाने का प्रयास जारी रहा. मतगणना से ठीक पहले मंगलवार देर रात तक सैदपुर हॉस्टल, बीएन कॉलेज हॉस्टल और रानी घाट हॉस्टल में बैठकें चलती रहीं.
जानकार बताते हैं कि इन तीन हॉस्टलों पर काफी
कुछ निर्भर करता है. इन हॉस्टल के छात्रों के वोट को अपने पक्ष में करने वाले प्रत्याशियों की जीत करीब
तय मानी जाती है. इसी के मद्देनजर बड़े-बड़े नेता से लेकर पुराने छात्र भी अपने संपर्क में एक मुश्त वोटिंग कराने के पक्ष में अपील कर रहे. इसके साथ ही टेक्निकल रूप में मजबूत संगठन वोटरों को एसएमएस के माध्यम से वोट देने की अपील करते रहे. इसके साथ फेसबुक और वाट्सएप पर लोगों से स्टेट्स लगाने की भी अपील कई संगठन कर रहे थे. वाट्सएप स्टेट्स के साथ-साथ लोगों को वाट्सएप पर भी वोट देने की अपील की जा रही थी. फेसबुक पेज के माध्यम से भी देर तक तक प्रचार अभियान जारी रहा. लोगों को फोन कर अधिक-से-अधिक साथियों से वोट करवाने की अपील भी की जा रही थी.
जीत में छात्राओं की अहम भूमिका : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भले ही छात्राएं चुनाव में कम खड़ी हुई हैं लेकिन किसी भी प्रत्याशी के जीत में इनकी ही भूमिका सर्वाधिक रहेगी. अगर छात्राएं बड़ी संख्या में वोट करें और किसी प्रत्याशी का समर्थन करें तो उनकी जीत तय है. क्योंकि वोटर लिस्ट में छात्राओं की संख्या सबसे अधिक हैं. पीयू में कुल 20330 विद्यार्थियों में सिर्फ तीन महिला कॉलेजों की बात करें तो 8205 छात्राएं हैं. बाकी के बचे हुए 12125 विद्यार्थियों में से भी करीब 35 प्रतिशत छात्राएं हैं. इस प्रकार जिस प्रत्याशी को छात्राओं का समर्थन मिला उनकी जीत तय है.
सेंट्रल पैनल में 41 में सिर्फ 6 छात्राएं: कुल 41 सेंट्रल पैनल के प्रत्याशियों में सिर्फ 6 छात्राएं हैं. अध्यक्ष पर भाग्य भारती चुनाव लड़ रही हैं. वहीं उपाध्यक्ष पर अंजना सिंह, मानसी व सिमरन, महासचिव पद पर अंशिका व खुशबू चुनाव लड़ रही हैं. महासचिव पद से प्रियंका प्रियदर्शनी ने पर्चा भरा था लेकिन उनकी उम्मीदवारी कैंसिल हो गयी. काउंसेलर के पदों पर भी काफी कम ने पर्चा दाखिल किया है. सेंट्रल पैनल में 41 व काउंसेलर में 72 प्रत्याशी मैदान में, 6 निर्विरोध चयनित: सेंट्रल पैनल में कुल पांच पदों के लिए 41 उम्मीदवार तो 24 काउंसेलर के पदों के लिए 72 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें काउंसेलर के पद के लिए छह प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं. उनमें पटना वीमेंस कॉलेज से जुलेखा कलाम, आकांक्षा वर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, सिमरन मंडल, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज से रानी कुमारी, पटना ट्रेनिंग कॉलेज से तरुण कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें