7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नये वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी को लेकर 14 विभागों के साथ हुई बैठक

पटना : नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को तैयार करने की कवायद के तहत मंगलवार को 14 विभागों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य विभाग के मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.बैठक में सभी संबंधित विभागों के बजट को […]

पटना : नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को तैयार करने की कवायद के तहत मंगलवार को 14 विभागों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य विभाग के मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.बैठक में सभी संबंधित विभागों के बजट को तैयार करने को लेकर चर्चा की गयी, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान विभागों ने जिस-जिस मद में अधिक राशि की जरूरत नये बजट में है, उसे विस्तार से बताया. विभागों को यह बताना पड़ा कि वे इस अधिक राशि को कौन-कौन सी योजनाओं में खर्च करेंगे. अधिक राशि की जरूरत क्यों है और इसे नये बजट में क्यों मंजूरी दी जाये. इस तरह की तमाम बातों की समीक्षा करने के बाद जहां उचित समझा गया, वहां राशि मंजूर की गयी. जहां जरूरी नहीं थी, वहां राशि बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी गयी. नये बजट को ज्यादा वास्तविक और सटीक तैयार करने के लिए यह कसरत की जा रही है.

सभी विभागों से स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय और पूंजीगत व्यय में अलग-अलग राशि की संभावित व्यय के बारे में बात की गयी. इन तमाम डाटा की समीक्षा करने के बाद सभी विभागों को अब सीएफएमएस के माध्यम से नया बजट तैयार करके भेजना होगा. इस बार राज्य का पूरा बजट ऑनलाइन तैयार किया जा रहा है. जिन विभागों के साथ बैठक हुई, उसमें संसदीय कार्य, ग्रामीण कार्य, निगरानी, सहकारिता, ग्रामीण विकास, वाणिज्य कर, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, परिवहन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, खाद्य उपभोक्ता, पर्यटन, पीएचईडी, ऊर्जा, समाज कल्याण, पथ, पर्यावरण, योजना एवं विकास विभाग समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें