9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नगर निगम : 15% की मासिक वृद्धि के बाद भी 7.7% पर ही सिमटा है ऑनलाइन पेमेंट

नगर निगम : जोर-शोर से शुरू योजनाएं बीच में तोड़ रहीं दम खूब किये गये दावे, लेकिन कुछ ही दिनों में निकल गयी हवा पटना : निगम क्षेत्र में हाल के महीनों में जनहित से जुड़ी योजनाओं को निगम प्रशासन ने जोर-शोर से शुरू किया. लेकिन, योजनाएं बीच में ही दम तोड़ रही हैं. स्थिति […]

नगर निगम : जोर-शोर से शुरू योजनाएं बीच में तोड़ रहीं दम
खूब किये गये दावे, लेकिन कुछ ही दिनों में निकल गयी हवा
पटना : निगम क्षेत्र में हाल के महीनों में जनहित से जुड़ी योजनाओं को निगम प्रशासन ने जोर-शोर से शुरू किया. लेकिन, योजनाएं बीच में ही दम तोड़ रही हैं. स्थिति यह है कि योजनाओं का समुचित लाभ शहरवासियों को नहीं मिल पा रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं. निगम प्रशासन ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की शुरुआत, स्ट्रीट लाइट लगाने का काम, स्वच्छता जागरूकता अभियान, सड़कों के चौड़ीकरण, वेंडिंग जोन बनाने और फुटपाथ पर पेवर-ब्लॉक लगाने जैसे काम की शुरुआत की. ये सभी योजनाएं लटकी हुई हैं. पेश है रिपोर्ट
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन
निगम क्षेत्र के चारों अंचलों में दो माह पहले 75 ऑटो-टीपर की मदद से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की शुरुआत की गयी. योजना की शुरुआत करते हुए कहा गया कि एक माह के भीतर 375 ऑटो-टीपर की आपूर्ति होने के साथ-साथ शत-प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन सुनिश्चित की जायेगी. लेकिन, अब तक शत-प्रतिशत आवासीय व व्यावसायिक इलाकों से कचरे का कलेक्शन नहीं हो रहा है.
स्थिति
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने से लिंक सड़कों पर स्थित कूड़ा प्वाइंटों पर दिन भर कचरा बिखरा पड़ा रहता है. वहीं, मोहल्ले की गलियों व खाली भूखंड कचरे से भरे-पड़े हैं. इससे प्रदूषण के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं.
वेंडिंग जोन बनाने का काम
हाईकोर्ट के निर्देश पर निगम व जिला प्रशासन ने मिल कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने की योजना बनायी गयी. शुरुआती दिनों में वेंडिंग जोन बनाने को लेकर चार जगहों को चिह्नित करने के साथ-साथ काम भी शुरू किया गया. लेकिन, एक भी वेंडिंग जोन पूर्ण रूप से तैयार नहीं किया जा सका है.
स्थिति
वेंडिंग जोन नहीं बनने से स्टेशन रोड, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज रोड, बिड़ला मंदिर रोड, दरियापुर, शेखपुरा मोड़, कंकड़बाग मेन रोड आदि जगहों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है.
स्वच्छता जागरूकता अभियान
नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने पदभार ग्रहण करते ही शहर को साफ-सुथरा रखने की योजना बनायी. योजना के तहत स्कूल, कॉलेज व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिल कर प्रत्येक रविवार को किसी-न-किसी इलाके में सफाई व जागरूकता अभियान चलाना शुरू किया गया. शुरुआती दिनों में चार-पांच रविवार को जोर-शोर से अभियान चलाया गया. लेकिन, मॉनसून की बारिश शुरू होते ही अभियान खत्म हो गया,
स्थिति
अभियान के दौरान अंटा घाट, बोरिंग रोड चौराहा, कारगिल चौक से एनआईटी मोड़, कंकड़बाग के ऑटो स्टैंड, कदमकुआं रोड आदि इलाकों की सफाई की गयी. यहां के लोग कूड़ा प्वाइंट पर समय से कचरा फेंकने लगे थे. लेकिन, अब अभियान चलाये गये इलाकों की स्थिति जस-की-तस है.
फुटपाथ पर लगाना है पेवर-ब्लॉक
निगम क्षेत्र के फुटपाथ की ऊंचाई सामान्य से अधिक है और फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा भी है. इससे फुटपाथ की नियमित सफाई नहीं की जा रही है. नगर आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के सहयोग से फुटपाथ की ऊंचाई कम करने के साथ-साथ पेवर-ब्लॉक लगाने की योजना बनायी. इस योजना को छह माह में पूरा करना था. लेकिन, अब तक सिर्फ हार्डिंग रोड के कुछ हिस्से में शुरू की गयी है.
स्टेशन रोड की फुटपाथ हो या फिर बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, कदमकुआं, फ्रेजर रोड की फुटपाथ जस-की-तस है. इस फुटपाथों का सही उपयोग भी नहीं किया जा रहा है और न ही नियमित सफाई की जा रही है.
गलियों में लगानी है स्ट्रीट लाइट
तत्कालीन नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र में 17 हजार स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर चयनित एजेंसी से एग्रीमेंट किया और 31 मार्च तक शत-प्रतिशत लाइट लगाने की समय सीमा निर्धारित की गयी. लेकिन, निर्धारित समय सीमा में एक भी लाइट नहीं लगी. नगर आयुक्त बदले, तो 75 हजार लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इस लक्ष्य के अनुरूप जोर-शोर से लाइट लगाने का काम शुरू किया गया और दशहरा से पहले तक शत-प्रतिशत लाइटें लगा लेनी थी. लेकिन, अब तक 52 हजार लाइट ही लगायी गयी है.
स्थिति
निगम के 75 वार्डों में लाइटें लगाने का काम शुरू किया गया. लेकिन, वार्डों में लक्ष्य के अनुरूप किसी भी वार्ड में शत-प्रतिशत लाइटें नहीं लगायी गयी हैं. इस स्थिति में मोहल्ले की कुछ गलियों में रोशनी है तो कुछ गलियों में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें