21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति दिवस : सिर्फ कानून से काम नहीं चलेगा, ”आपको” आगे आना होगा : CM नीतीश, सरकारी कर्मी लेंगे ”NO WINE” की शपथ

पटना : नशा मुक्ति दिवस पर अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए ‘आपको’ (जनता को) आगे आना होगा. सिर्फ कानून बनाने से काम नहीं चलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर मानव शृंखला का उद्देश्य संकल्प लेना है कि हम शराबबंदी […]

पटना : नशा मुक्ति दिवस पर अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए ‘आपको’ (जनता को) आगे आना होगा. सिर्फ कानून बनाने से काम नहीं चलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर मानव शृंखला का उद्देश्य संकल्प लेना है कि हम शराबबंदी को सफल बनायेंगे. वहीं, बिहार के सरकारी कर्मचारियों शराब नहीं पीने का संकल्प लेना होगा. राज्य में शराबबंदी के मद्देनजर सरकार कर्मचारियों को ‘नो वाइन’ का शपथ आज दिलायेगी.

जानकारी के मुताबिक, नशा मुक्ति दिवस पर अधिवेशन भवन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लागू करने के लिए हमने व्यापक स्तर पर तैयारी की. समाज में कुछ लोग ही शराब पीनेवाले हैं और कुछ लोग रोजगार करनेवाले हैं. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए ‘आपको’ (जनता को) आगे आना होगा. सिर्फ कानून बनाने से काम नहीं चलेगा. साथ ही कहा कि शराबबंदी को लेकर विभाग का नाम भी बदला गया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर मानव शृंखला का उद्देश्य संकल्प लेना है कि हम शराबबंदी को सफल बनायेंगे.

मौके पर उपस्थित उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शराबबंदी की सराहना करते हुए कहा कि शराब के कारण ना जाने कितने परिवार बरबाद हो गये. अब तो दूसरे राज्यों के लोग भी चाहते हैं कि शराबबंदी लागू हो. कार्यक्रम की उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर मद्य निषेध मंत्री समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

नशामुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. हाथों में तख्तियां और बैनर-पोस्टर लेकर बच्चे सुबह सड़क पर निकले. तख्तियां और बैनर-पोस्टर के जरिये बच्चों ने आम लोगों को शराब के दुष्परिणामों की जानकारी दी. मौके पर छात्रों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें