11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जांच करने के लिए पटना पुलिस की टीम गयी दिल्ली

पटना : पीरबहोर थाने के बाकरगंज में लोकल एलईडी टीवी पर नामी-गिरामी कंपनी कालेबल लगाकर बेचने के मामले का खुलासा होने के बाद मामले की जांच करने के लिए पटना पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गयी है. पुलिस ने इस मामले में दो दुकानदारों राजू कुमार व मो आजाद को गिरफ्तार किया था. […]

पटना : पीरबहोर थाने के बाकरगंज में लोकल एलईडी टीवी पर नामी-गिरामी कंपनी कालेबल लगाकर बेचने के मामले का खुलासा होने के बाद मामले की जांच करने के लिए पटना पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गयी है.
पुलिस ने इस मामले में दो दुकानदारों राजू कुमार व मो आजाद को गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि वे लोग दिल्ली से ही चाईनीज एलईडी टीवी खरीदते हैं. इसके बाद उन लोगों ने दिल्ली के दुकानदार के नाम की भी जानकारी पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस की एक टीम उस दुकानदार की खोज में दिल्ली पहुंच गयी है. सूत्रों का कहना है कि पटना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से उस दुकानदार को अपनी हिरासत में ले लिया है.
दुकानदार राजू व मो आजाद द्वारा अपनी-अपनी दुकानों से चाईनीज टीवी को ग्राहकों को थमा देते थे. जबकि पैसे वे लोग ब्रांडेड कंपनियों के एलईडी टीवी का लेते थे. इसमें उन लोगों ने दस से 15 हजार का फायदा मात्र एक एलईडी टीवी को बेचने पर हो जाता था. इसके साथ ही दुकानदार टीवी की मूल कीमत से 20 फीसदी करके बेचते थे. जबकि पटना में किसी भी दुकान में खरीद करने पर पांच फीसदी से ज्यादा छूट नहीं दी जाती है. अधिक छूट पाने के लिए लोग वहां से टीवी खरीदते थे.
रिमांड पर लिये जा सकते हैं दुकानदार
दुकानदार राजू कुमार व मो आजाद काे पीरबहोर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. क्योंकि इस तरह के गोरखधंधे के पटना के साथ ही कई अन्य जिलों में भी होने की जानकारी मिली है.
इन लोगों द्वारा बिहार के कई दुकानदारों को टीवी की बिक्री की जाती थी. रिमांड पर लेने के बाद उन दोनों से यह पूछताछ की जायेगी कि इस तरह का गोरखधंधा और कहां-कहां पर होता है. पीरबहोर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए दिल्ली गयी है. आवश्यकता पड़ने पर दोनों दुकानदारों को रिमांड पर लिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें