13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र कर रहा है सहयोग : राधामोहन सिंह

पटना : मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए बिहार का सहयोग केंद्र सरकार कर रही है. पहले वर्ष 2009-10 से 2013-14 में 4.95 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता दी गयी थी. वर्तमान सरकार ने वर्ष 2014-15 से 2018-19 में 64.32 करोड़ रुपये जारी किये. ये बातें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहीं. वे […]

पटना : मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए बिहार का सहयोग केंद्र सरकार कर रही है. पहले वर्ष 2009-10 से 2013-14 में 4.95 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता दी गयी थी. वर्तमान सरकार ने वर्ष 2014-15 से 2018-19 में 64.32 करोड़ रुपये जारी किये. ये बातें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहीं.
वे गुरुवार को ज्ञान भवन के सम्राट अशोक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्व मात्स्यिकी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार को आवंटित प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत मात्स्यिकी सेक्टर को 279.55 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी. इसके तहत केंद्रीय अंश की पहली किस्त 40.79 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं. नीली क्रांति मिशन का उद्देश्य किसानों की आय दोगुनी करना है. इस मिशन में शामिल योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा पिछले 4.5 वर्षों में कुल 1915.33 करोड़ रुपये आवंटित किये गये.
एफआईडीएफ समुद्री और अंतर्देशीय मात्स्यिकी क्षेत्रों में मत्स्य पालन आधारभूत संरचना सुविधाओं को विकसित करके वर्ष 2020 तक 15 मिलियन टन का मत्स्य उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा. इसके अलावा एफआईडीएफ द्वारा 8% से 9% की वृद्धि को हासिल करके वर्ष 2022-23 तक 20 मिलियन टन मत्स्य उत्पादन प्राप्त किया जा सकेगा.
मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को सरकार करेगी मदद : मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मत्स्यजीवी सहयोग समितियों की सरकार आर्थिक मदद करेगी. राज्य के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत 462 मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद के लिए वित्त विभाग की सहमति से एनसीडीसी ने 257 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है.
केन्द्र द्वारा डेयरी और मत्स्य उत्पादन के लिए आधारभूत संरचना के विकास के लिए 7522 करोड़ रुपये से एक कोष का गठन भी किया गया है. उन्होंने केन्द्रीय बजट में किये गये घोषणा के अनुरूप मत्स्यपालकों को सरकारी बैंकों से चार प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने की सुविधा उपलब्ध कराने की केन्द्र से अपील की.
प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
‘विश्व मात्स्यिकी दिवस’ समारोह में प्रदर्शनी, तकनीकी सत्र और मत्स्योत्सव इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण थे. प्रदर्शनियों में मात्स्यिकी क्षेत्र में हुई तकनीकी प्रगति और विकास को प्रदर्शित किया गया. विभिन्न सरकारी संगठनों, अनुसंधान संस्थानों, एनजीओ और उद्यमियों के लगभग 40 प्रदर्शकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया. कार्यक्रम में कई फिश फुड स्टाॅलों में विभिन्न मछली व्यंजन उपलब्ध थे.
मछली परिवहन योजना के लाभार्थियों को मिले वाहन
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने नीली क्रांति मिशन में शामिल ‘मछली परिवहन योजना’ के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों में से 50 लाभार्थियों को मोटरसाइकिलों की चाबियां सौंपी. इस अवसर पर देशभर से करीब 1000 मत्स्य किसान, मछुआरे, राज्यों के मात्स्यिकी अधिकारी, प्रसार अधिकारी, वैज्ञानिक, उद्यमियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें