फतुहा : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के करबिगहा गांव के पास रविवार को सड़क पार करने के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान फतुहा के मकसुदपुर निवासी हीरा दास के पुत्र चंदन कुमार (16) के रूप में हुई है.
घटना के संबध में बताया जाता है कि युवक सड़क पार कर रहा था इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.