पटना : आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले में को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की खराब तबीयत पर चिंता जतायी. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके परिवार पर CCTV के जरिये नजर रखी जा रही है? इस पर राबड़ी देवी ने कहा की यह अच्छी बात है. लेकिन, उन्हें इसकी कोई फिक्र नहीं. राबड़ी ने कहा की जनता सब देख रही है और उनका परिवार जनता की निगरानी में है. राबड़ी देवी के साथ उनकी बेटी भी दिल्ली रवाना हुई. सोमवार को राबड़ी देवी के अलावा उनके छोटे बच्चे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी पेश होना है.
गौरतलब हो कि आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले में छह अक्टूबर को आरोपित पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रेमचंद गुप्ता और सरला गुप्ता दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थी. इस दौरान पटियाला हाउस कोर्ट लालू प्रसाद यादव को छोड़ अन्य सभी को नियमित जमानत दे दी थी. बेल खारिज करने की सीबीआई की अर्जी को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था. हालांकि, पिछली पेशी के बाद यह कहा गया था कि अगली सुनवाई वीडियो कॉफ्रेंसिंग रूम में होगी. ताकि, लालू यादव भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग जरिये पेश होंगे. ज्ञात हो कि ईडी का आरोप है कि लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे. तब पुरी और रांची में रेलवे के दो होटलों का सब-लीज मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी थी. जिसमें आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने रेलमंत्री के आदेश पर अपने पदों का दुरुपयोग किया.