Advertisement
सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी पर तेजस्वी को आपत्ति, राजनीति गरमायी
पटना : मुख्यमंत्री आवास के एक हिस्से में सुरक्षा को लेकर लगाये गये सीसीटीवी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की आपत्ति के बाद राजनीति गरमा गयी है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्विट कर आरोप लगाया कि 360 डिग्री एंगल वाला एचडी सीसीटीवी उनकी खुफियागिरी के लिए लगाया गया है. इससे उनके बेडरूम […]
पटना : मुख्यमंत्री आवास के एक हिस्से में सुरक्षा को लेकर लगाये गये सीसीटीवी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की आपत्ति के बाद राजनीति गरमा गयी है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्विट कर आरोप लगाया कि 360 डिग्री एंगल वाला एचडी सीसीटीवी उनकी खुफियागिरी के लिए लगाया गया है. इससे उनके बेडरूम और रसोई तक नजर रखी जा रही है. तेजस्वी के इस आरोप के समर्थन में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी कूद गये हैं. वहीं, उनके आरोपों पर जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सीसीटीवी के नाम पर सिर्फ राजनीति हो रही है. इधर मुख्यमंत्री आवास (एक अणे मार्ग) लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर आईजी सुरक्षा बच्चू सिंह मीणा ने स्थिति स्पष्ट कर दी है.
आईजी का कहना है कि कैमरों के जरिये किसी की जासूसी या निजता भंग करने का सवाल ही नहीं उठता है. वीवीअाईपी की सुरक्षा की समय समय पर समीक्षा की जाती है. इसके 15 बिन्दुओं में एक बिन्दु सीसीटीवी से निगरानी है. इसी क्रम में यह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कैमरों का मकसद है कि फेंसिंग से छेड़छाड़ तो नहीं की गयी है. कैमरे अभी ट्रायल के तौरपर लगे हैं, लेकिन चालू नहीं हैं. अभी यह भी तय नहीं है कि यह उसी स्थान पर रहेगा.
तेजस्वी का बड़ा आरोप – मेरे घर की जासूसी करा रहे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सवाल उठाये हैं. गुरुवार को एक के बाद एक लगातार पांच ट्वीट कर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर उनकी जासूसी कराने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने लिखा- नीतीश जी, आपकी पुलिस और आपको अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है, लेकिन हमारे बेडरूम, आवास के अंदर मुख्य भवन के द्वार, रसोई, आवासीय कार्यालय और आवासीय निजता में 360 डिग्री के एचडी कैमरा लगा कर तांक-झांक करने का अधिकार नहीं है. आप हमारे घर के बाहर मेन गेट पर कैमरा लगवाइए, हमें कोई दिक्कत नहीं है. पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- क्या नीतीश जी अपनी सुरक्षा को लेकर इतने ज्यादा डरे हुए हैं, जो उन्होंने उनके और मेरे घर के बीच की बाउंड्री वॉल पर सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है, ताकि वह मेरे घर की जासूसी कर सकें?
तेजस्वी सुरक्षा के लिए लगे कैमरे पर कर रहे हैं राजनीति : मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी यादव सुरक्षा के लिए लगाये सीसीटीवी कैमरों पर भी राजनीति कर रहे हैं.
जब उनकी करोड़ों की बेनामी संपत्ति बिना कैमरे के जनता और जांच एजेंसियों की नजर में आ चुकी है और परिवार के पावर स्ट्रगल की जानकारी लोग ही सार्वजनिक कर रहे हों तब वे कैमरे को क्यों कोस रहे हैं. एक अन्य ट्वीट में कहा कि यूपीए सरकार 2012-2015 तक बातचीत के बावजूद राफेल विमान खरीद नहीं पायी. एनडीए सरकार ने मई, 2015 से अप्रैल, 2016 तक 11 महीने के भीतर 36 राफेल विमान खरीदने का समझौता किया. जिससे वायुसेना को 30 साल बाद ताकत बढ़ाने का मौका मिलेगा.
पांच देशरत्न मार्ग को लेकर पहले से चल रहा विवाद
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पांच देशरत्न मार्ग के जिस बंगले की खुफियागिरी का आरोप लगाया है, वो पहले से विवादित रहा है. इस बंगले को भवन निर्माण विभाग ने उप मुख्यमंत्री रहते तेजस्वी प्रसाद यादव को अलॉट किया था. लेकिन, सरकार से अलग होने के बाद यह बंगला नये उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अलॉट कर दिया गया.
नेता प्रतिपक्ष को एक पोलो रोड स्थित वर्तमान उप मुख्यमंत्री का आवास आवंटित किया गया. लेकिन, तेजस्वी प्रसाद ने पांच देशरत्न मार्ग बंगले को खाली करने से इंकार कर दिया. बाद में यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया. हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने का आदेश दिया है, जिसके विरोध में तेजस्वी ने हाईकोर्ट के डबल बेंच में अपील दायर कर रखी है. भवन निर्माण विभाग फिलहाल कोर्ट के फैसले के इंतजार में है.
सुरक्षा व्यवस्था क्या नेता प्रतिपक्ष से पूछ कर तय होगी : संजय सिंह
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ामों पर राजनीति कर रहे हैं. उनसे केवल इसकी ही उम्मीद की जा सकती है. सवाल किया है कि राज्य के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की सुरक्षा व्यवस्था क्या नेता प्रतिपक्ष से पूछ कर तय होगी? सीसीटीवी सीएम आवास में लगा है न कि उनके घर में. वे इतने बेचैन क्यों हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement