मसौढ़ी: थाने के कोरियाबोगढ़ गांव की 25 वर्षीया विवाहिता दौलती देवी को रविवार की रात उसके ससुराल वालों ने जला कर मार डाला. इस संबंध में मृतका की मां रौनिया बारा निवासी लालती देवी ने अपने दामाद व उसके माता-पिता व बहन समेत अन्य के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. सभी आरोपित फरार बताये जाते है.
इधर शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उसकी शादी 2005 में धनंजय चौधरी के साथ हुई थी. उसे दो संतान भी हुए. शादी के बाद सब कुछ ठीकठाक था. लेकिन इधर कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के कारण पति -पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता थे. पति उसके उपयोगी जरूरतों को पति पूरा नहीं कर पाता था. इसे लेकर दोनों में अक्सर तू-तू-मैं-मैं होते रहते थे.
इधर गरीबी की वजह से पति-पत्नी की फरमाइश पूरा नहीं कर पाता था. रविवार की रात एक बार फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें विवाहिता के ऊपर केरोसिन उडेल कर आग लगा दी गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है.