Advertisement
पटना : फ्लैट से 15 लाख कैश व गहने चोरी
पटना : सूबे के सुपौल, मधेपुरा और सासाराम में पुल का निर्माण करा रही लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश कुमार मेघानी के रामनगरी मोड़ पटना स्थित वसुंधरा पैलेस के फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोरी के वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में […]
पटना : सूबे के सुपौल, मधेपुरा और सासाराम में पुल का निर्माण करा रही लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश कुमार मेघानी के रामनगरी मोड़ पटना स्थित वसुंधरा पैलेस के फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोरी के वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. दो चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, दोनों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी हैं.
शास्त्रीनगर पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी हुई है. घटना स्थल से एफएसएल की टीम ने फिंगर प्रिंट लिया गया है. कंपनी के मैनेजर दीपक कुमार ने मामला दर्ज कराया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने रात में ड्यूटी में रहे अपार्टमेंट के गार्ड अनूप कुमार, राजनंदन से पूछताछ किया है. इसमें से एक गार्ड नया ज्वाइन किया है.
जानकारी के अनुसार वसुंधरा पैलेस के छठे मंजिल पर मौजूद फ्लैट संख्या 604 में दरवाजे की कुंडी उखाड़ कर चोर अंदर घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 15 लाख कैश, दो साेने की चेन, एक गिनी ज्वेलरी को चुरा लिया. चोरी के दौरान फ्लैट में मौजूद लैपटॉप को बेड पर ही छोड़ लैपटॉप के बैग में कैश और गहने लेकर चोर भाग गये.
मालिक थे दिल्ली में, फ्लैट में बंद था ताला: दरअसल राजेश कुमार मेघानी मूल रुप से द्वारिका, दिल्ली के रहने वाले हैं. लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं, यह कंपनी राज्य पुल निर्माण निगम के तहत टेंडर लेती है.
नॉर्थ बिहार में पुल का टेंडर मिलने के बाद वर्ष 2017 में दशहरा के दिन कंपनी के मालिक ने रामनगरी मोड़ पर मौजूद वसुंधरा पैलेस के छठे मंजिल पर दो फ्लैट भाड़े पर लिया था. फ्लैट संख्या 603 में कंपनी के इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों के लिए और 604 खुुद के लिए लिया था. राजेश कुमार मेघानी कभी-कभी दिल्ली से परिवार के साथ आते हैं, वापस जाने पर उनके फ्लैट में ताला बंद रहता है. पांच अक्तूबर की रात भी उनके फ्लैट में ताला बंद था. दूसरे फ्लैट में उनके इंजीनियर और कर्मचारी मौजूद थे.
ऐसे दिया चोरी की घटना को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक रात में 12.58 बजे दो लड़के ऊपर आते हैं जो देखने में नाबालिग लग रहे हैं. इसमें से एक 604 नंबर के फ्लैट की कुंडी को तोड़ने में जुट जाता है जबकि दूसरा पेपर काटकर अगल-बगल के सभी फ्लैट के ‘डोर आई मिरर’ पर लगा देता है जिससे अंदर से कोई बाहर नहीं देख सके. इसके अलावा सभी फ्लैट के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर देता है.
604 की कुंडी तोड़ने के बाद एक चोर अंदर चला जाता है और दरवाजा लॉक कर लेता है, जबकि दूसरा बाहर पहरेदारी करता है. अंदर घुसे चोर ने गोदरेज की आलमारी का लॉक तोड़ा और उसमें रखा करीब 15 लाख कैश, दो सोने की चेन, एक गिन्नी की ज्वेलेरी निकाली और वहां रखा लैपटॉप उठाया. लैपटॉप को बेड पर ही छोड़ लैपटॉप के बैग में नकदी आैर गहने भरकर बाहर निकल गया और अपने साथी के साथ फरार हो गया.
पानी फेंक गार्ड को जगाया
रात में चोरी की घटना की किसी को भनक नहीं लगी. सुबह पांच बजे बगल के फ्लैट में मौजूद कंपनी के इंजीनियर अजय सिंह को बाहर जाना था.
उन्होंने नौकर से अपना बैग नीचे ले जाने के लिए कहा. नौकर ने देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है तो उसने इंजीनियर को बताया. फ्लैट में मौजूद सभी कर्मचारियों ने नीचे आवाज लगायी, लेकिन जब कोई नहीं आया तो पीछे मौजूद बॉलकोनी से कंपनी के इंजीनियर ने बाल्टी से पानी गिराया, तब गेट पर मौजूद गार्ड दौड़कर आया. फिर उसे ऊपर बुलाकर दरवाजे की कुंडी खुलवायी गयी. इसके बाद चोरी की जानकारी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement