10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: गोदाम में लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति का नुकसान

कटरा बाजार स्थित गोदाम में घटी घटना फायर ब्रिगेड की दो यूनिट व एनडीआरएफ ने बुझायी आग पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज कटरा बाजार समिति परिसर में मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे दो गोदाम में अगलगी की घटना हुई, जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट होने की आशंका […]

कटरा बाजार स्थित गोदाम में घटी घटना
फायर ब्रिगेड की दो यूनिट व एनडीआरएफ ने बुझायी आग
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज कटरा बाजार समिति परिसर में मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे दो गोदाम में अगलगी की घटना हुई, जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट होने की आशंका जतायी जा रही है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दो फायर यूनिट ने आग को दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया. आग की लपटों को देख बाजार समिति परिसर में अफरा-तफरी मच गयी थी. क्योंकि हादसा वाले गोदाम के सटे अन्य गोदाम जो विभिन्न कंपनियों के थे. संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अगलगी की घटना हुई है. बताया जाता है कि कटरा बाजार समिति परिसर के बी एरिया में स्थित दो गोदाम आग की तेज लपट व चारों ओर धुआं उठने लगा.
गोदाम में कंपनियों के बिस्कुट, कुरकुरे व अन्य सामान रखे हुए थे. आग की तेज होती लपटों को देख परिसर में स्थित कैंप में रह रहे एनडीआरएफ के जवान भी आग बुझाने को दौड़े, इसी बीच कुछ लोग बगल के दूसरे गोदाम से पोर्टेबल फायर उपकरण लेकर आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ के साथ दौड़े, लेकिन धुआं व आग की तेज लपट में यह कारगर साबित नहीं हो पाया. इसी बीच मालसलामी थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद दो यूनिट फायर ब्रिगेड की वहां पहुंची फिर आग को बुझाया गया. बाजार समिति के गोदाम कीपर बाबुल ने बताया कि अगलगी की इस घटना में गोदाम संख्या 12 व 13 को नुकसान पहुंचा है.
मालसलामी थाना पुलिस का कहना है कि आग की लपट अरविंद कुमार के गोदाम से आरंभ हुई, जो दूसरे गोदाम तक पहुंची. फायर कर्मियों व पुलिस ने बताया कि अगलगी की वजह स्पष्ट नहीं है, अभी तफ्तीश की जा रही है. पुलिस के अनुसार कितना का नुकसान हुआ है इसका भी आकलन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें