7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए परीक्षा मामला : बिहार एसआईटी ने दिल्ली में की छापेमारी, सौरभ का दोस्त फरार, पुलिस की बढ़ी परेशानी

पटना : एनडीए परीक्षा में एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर गोलमाल करते हुए पकड़े गये जेएनयू के छात्र सौरभ राज का दोस्त अमन कुमार एसआईटी के पहुंचने के पूर्व ही फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने के लिए दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को उसका जो मोबाइल फोन हाथ लगा […]

पटना : एनडीए परीक्षा में एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर गोलमाल करते हुए पकड़े गये जेएनयू के छात्र सौरभ राज का दोस्त अमन कुमार एसआईटी के पहुंचने के पूर्व ही फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने के लिए दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को उसका जो मोबाइल फोन हाथ लगा था, उसे उसने स्विच ऑफ कर लिया है.
सूत्रों का कहना है कि अमन को सौरभ की गिरफ्तारी की भनक रविवार को ही हो गयी थी. इसके बाद वह भूमिगत हो गया है. क्योंकि, उसे शक था कि सौरभ के मोबाइल के माध्यम से उसका नंबर पुलिस को मिल जायेगा और उसकी तलाश भी शुरू हो जायेगी. अमन एनडीए के प्रश्नपत्र के संबंध में कई राज खोल सकता है, क्योंकि सौरभ ने उसे ही वाट्सएप पर प्रश्नपत्र भेजा था. पुलिस को अमन के मोबाइल फोन की भी तलाश है, ताकि यह स्पष्ट हो जाये कि उक्त प्रश्नपत्र को कहीं और तो नहीं भेजा गया?
उठ रहे कई सवाल : सौरभ राज को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सौरभ खुद परीक्षा दे रहा था. इस संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है कि वह प्रश्नपत्र को बाहर भेजने के लिए ही एग्जाम में बैठा था. सौरभ उस गिरोह का सदस्य होगा और उसने अपने गिरोह की मदद से मोबाइल फोन को अंदर ले जाने में सफलता पायी. इसके बाद मोबाइल फोन के माध्यम से अमन को वाट्सएप पर प्रश्नपत्र का फोटो भेज दिया.
जैमर कैसे हो गया खराब : जिस भवन में सौरभ बैठा था, वहां का जैमर कैसे खराब हो गया? यह बात किसी को नहीं पच रही है. क्योंकि, एक ओर सौरभ मोबाइल फोन के साथ पकड़ा जाता है, तो दूसरी ओर भवन का जैमर भी खराब निकलता है. क्या परीक्षा से पूर्व ही जैमर में तकनीकी रूप से छेड़छाड़ कर उसे खराब कर दिया गया था?
लेकिन, यह बात भी स्पष्ट है कि अगर किसी ने जानबूझ कर जैमर को खराब किया वे यह बात भी जानते होंगे कि सौरभ की सीट उसी भवन में होगी? जिसका नतीजा यह रहा कि गिरोह के सदस्यों ने केवल उसी भवन के जैमर को टारगेट में लिया, जिसमें सौरभ के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. फिलहाल सौरभ को पुलिस के रिमांड पर नहीं लाया जा सका है.
काफी देर तक बात की
पुलिस ने सौरभ के मोबाइल को खंगाला, तो उसमें ऐसे तीन लोगों के नाम सामने आये हैं जिनसे उसने परीक्षा केंद्र के अंदर जाने के पूर्व काफी देर तक बात की थी. जिसके कारण पुलिस को शक है कि वे तीनों भी उसी गिरोह के सदस्य है. पुलिस ने तीनों को पकड़ने की कोशिश की.
लेकिन, फिलहाल सफलता नहीं मिली है. सूत्रों का कहना है कि एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी विशेष जानकारी नहीं दे रही है. जांच को काफी गुप्त रखा गया है. पुलिस और यूपीएससी के अधिकारी सौरभ के रिमांड पर आने का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें