11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन-चैन, सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा तभी विकास का माहौल बनेगा : सीएम

बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र और उद्यान का निर्माण कार्य शुरू पटना सिटी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गुरु के बाग बाजार समिति परिसर में केंद्र प्रायोजित बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र व उद्यान के निर्माण कार्य का आरंभ रिमोट से किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का […]

बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र और उद्यान का निर्माण कार्य शुरू
पटना सिटी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गुरु के बाग बाजार समिति परिसर में केंद्र प्रायोजित बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र व उद्यान के निर्माण कार्य का आरंभ रिमोट से किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का माहौल बनेगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों का विकास होगा. बोधगया में कन्वेंशन सेंटर बनेगा. वैशाली में भी अस्थि कलश वाली जगह पर केंद्र बनाया जायेगा. इस मौके पर प्रकाश केंद्र की विशेषताओं पर तैयार तीन मिनट की फिल्म भी दिखायी गयी. बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष के साथ नीतीश कुमार ने प्रकाश केंद्र व उद्यान का समय से पहले निर्माण पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसे प्रकाश पुंज कहिए. दशमेश पिता सर्वशंदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का जन्मस्थान है. ऐसे में आप इसे 18 माह में कार्य पूरा करने को कह रहे हैं, लेकिन मेरी दिली इच्छा है कि 2020 के प्रकाश पर्व से पहले निर्माण कार्य पूरा करा उद्घाटन करा लें, ताकि प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए दुनिया भर से आयी संगत इसे देख सके.
यह तभी संभव है, जब भवन निर्माण व पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव खुद निगरानी कर चार माह पहले कार्य को पूरा करा लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के भू-भाग का इतिहास मानव जाति और सभ्यता का इतिहास है. बिहार ज्ञान की भूमि व शासन का केंद्र रहा है. गुरु महाराज के जन्मस्थान होने की वजह से दुनिया भर के सिख समाज पटना साहिब को आदर के भाव से स्मरण करते हैं. गुरु महाराज की कृपा से मुझे अपने कार्यकाल में 350वें और शुकराना प्रकाश पर्व में सेवा का अवसर मिला. प्रकाश पर्व की वजह से समाज में सद्भावना व भाईचारे का माहौल बना था. प्रकाश उत्सव में हर किसी ने दुनिया भर से आये सिख समाज की सेवा की. हर के दिल में गुरु महाराज बसे हैं. गुरु महाराज का जीवन दर्शन साहित्यिक, सामाजिक, चिंतक, दया, प्रेम, परोपकार का था. यह ज्ञान की भूमि है. यही असली पाटलिपुत्र है. जब हम बख्तियारपुर से ट्रेन पटना आते थे, तब ट्रेन से गुरु के बाग का दर्शन करते थे. गुरु महाराज की कृपा से सेवा का मौका मिला.
गुरु गोबिंद सिंह महाराज के साहिबजादों के नामों पर होंगे चारों द्वार
पटना सिटी. भवन निर्माण के प्रधान सचिव चंचल कुमार व प्रोजेक्ट इंजीनियर पवन कुमार ने बताया कि प्रकाश पुंज एवं उद्यान का निर्माण 54.17 करोड़ की लागत से होगा. यह 7045 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्मित होगा. गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों के नामों पर यहां के चारों प्रमुख द्वारों के नाम रखे जायेंगे- बाबा अजीत सिंह द्वार, बाबा फतेह सिंह द्वार, बाबा जुझार सिंह द्वार और बाबा जोरावर सिंह द्वार.
पांचों पवित्र तख्तों का होगा प्रतीक
प्रकाश पुंज में पांचों पवित्र तख्तों के प्रतीकों का निर्माण होगा. इनमें तख्त श्री पोंटा साहिब, तख्त श्री नांदेड़ साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब, तख्त श्री हेमकुंड साहिब और तख्त श्री पटना साहिब शामिल हैं. वहीं 685 वर्गमीटर का सभागार बनेगा, जिसमें 400 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. 110 मीटर लंबा और 9.8 मीटर ऊंचा आकाशीय पुल (स्काई ब्रिज) का निर्माण होगा. गुरु गोबिंद सिंह महाराज व उनके चारों साहिबजादे के जीवन दर्शन व महत्वपूर्ण भूमिका को केंद्रित दो प्रदर्शनी कक्षों का निर्माण होगा. तीन विशेष आकर्षक संरचनाओं का भी निर्माण होगा, जिनमें 13 मीटर ऊंची 40 सुंदर वृत्ताकार संरचना, 16.5 मीटर ऊंची 20 सुंदर धनुषाकार संरचना और एक विशाल खंडा साहिब शामिल हैं. इसके अलावा पर्यटन सूचना केंद्र, वाशरूम व गार्ड रूम की सुविधाएं होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें