Advertisement
पटना : सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर का तैयार होगा पैनल
पटना : सूबे के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर का पैनल तैयार कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इस साल के अंत तक खाली जगहों को भरने की तैयारी है. पैनल एक साल के लिए […]
पटना : सूबे के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर का पैनल तैयार कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इस साल के अंत तक खाली जगहों को भरने की तैयारी है. पैनल एक साल के लिए मान्य होगा. टेन्योर तीन साल के लिए होगा. एमसीआई हर बार मेडिकल काॅलेजों में शिक्षकों की कमी पर सवाल उठाता रहा है.
सूबे के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों का काफी पद खाली है. हाल में ढाई सौ लोगों को प्रोन्नति मिली है. इससे यह भी पता चल जायेगा कि कितना पद खाली है. 21 विभागों के लिए पैनल तैयार होगा.
इस महीने के अंत तक स्नातकोत्तर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसमें बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के डाॅक्टरों के लिए 40 फीसदी पद आरक्षित रहेगा. 40 फीसदी पर राज्य के मेडिकल कॉलेज से पीजी की डिग्री लेनेवालों के लिए आरक्षित रहेगा तथा राज्य के बाहर से पीजी की डिग्री लेनेवालों को जगह मिलेगा. सभी में आरक्षण का नियम लागू रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement