पटना : इंडियन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (आईसीसी) बिहार शाखा की मान्यता मिल गयी है. पटना में आईसीसी की ब्रांच खुले इसके लिए पिछले 15 साल से बिहार के हृदय रोग विशेषज्ञ प्रयासरत थे. जिसकी मान्यता मिलने के बाद इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया है. यह कहना है आईजीआईएमएस के हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बीपी सिंह व आईजीआईसी के डॉ एके झा का. बिहार में आईसीसी की मान्यता मिलने के बाद 9 सितंबर को पहला कॉन्फ्रेंस का आयोजन गांधी मैदान स्थित एक होटल में किया जा रहा है. आईसीसी व कॉन्फ्रेंस की जानकारी को लेकर शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
इसमें सैकड़ों की संख्या में हृदय रोग विशेषज्ञ बीमारी व पढ़ाई पर अपना टिप्स देंगे. कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन डॉ एसएन आर्या, डॉ इंदु भूषण सिन्हा, डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ बसंत सिंह करेंगे. वहीं जानकारी देते हुए डॉ बीपी सिंह ने कहा कि आईसीसी से कॉर्डियोलॉजी की पढ़ाई और इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी. इसमें सभी बड़े डॉक्टर, प्रोफेसर को जोड़ा गया है. बिहार में एकेडमिक स्तर में सुधार और क्वालिटी बेहतर करने के लिए पटना में ब्रांच खोला गया है.