Advertisement
सुबह की सैर करने वालों ने सुनायी मंगल तालाब की व्यथा
पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की ओर से खाजेकलां स्थित आवास पर मंगलवार को जन संवाद का आयोजन किया गया. इसमें सुबह की सैर के लिए मंगल तालाब आने वालों ने वहां की जर्जर हो चुकी सड़क,गड्ढा,जलजमाव व दुर्गंध से होने वाली परेशानियों से मंत्री को अवगत कराया. इस पर मंत्री ने […]
पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की ओर से खाजेकलां स्थित आवास पर मंगलवार को जन संवाद का आयोजन किया गया. इसमें सुबह की सैर के लिए मंगल तालाब आने वालों ने वहां की जर्जर हो चुकी सड़क,गड्ढा,जलजमाव व दुर्गंध से होने वाली परेशानियों से मंत्री को अवगत कराया.
इस पर मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि सड़कों को दुरुस्त कराया जायेगा. निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र को निर्देश दिया कि पहल कर वहां की व्यवस्था को दुरुस्त करें. शिकायतकर्ताओं में अजीत कुमार चंद्रवंशी, रमेश मिश्र व ज्ञानवर्धन मिश्र मंत्री को बताया कि मंगल तालाब में उर्दू पुस्तकालय के आगे लेजर शो यूनिट के पास मुख्य मार्ग पर जानलेवा गड्ढा है. जन संवाद के बाद पार्टी की मजबूती के लिए मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की.
कहीं खुद की पिस्तौल से तो नहीं जख्मी हुआ जवान
पटना सिटी . चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर में सोमवार की देर रात गोली से जख्मी सीआरपीएफ के जवान राहुल चंद्रवंशी उर्फ गोलू के गोली से जख्मी होने का मामला उलझने लगा है. थानाध्यक्ष मितेश कुमार की मानें तो जवान कहीं खुद की पिस्तौल से तो जख्मी नहीं हुआ है या किसी ने गोली मारी है, इसकी पड़ताल की जा रही है.
मंगलवार को एफएसएल की टीम ने जवान के पिस्टल की जांच -पड़ताल की. अहमदाबाद में तैनात जवान राहुल के पिता सुबोध कुमार ने बताया कि वह दस दिन पहले छुट्टी में घर आया था. सोमवार की रात घर से बच्चों को लेकर बाजार घुमाने के लिए निकला था. इसी दरम्यान बदमाशों ने राहुल को घेर कर गोली मार दी. जख्मी राहुल को परिजन पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल फिर वहां से बेहतर उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में ले गये.
पुलिस की माने तो जांच के दरम्यान यह मामला सामने आया है कि चौकशिकारपुर निवासी नीरज नाम के युवक से राहुल का विवाद चल रहा है.
घटना की रात सोमवार को दोनों आमने-सामने भिड़ गये, खदेड़ा खदेड़ी के दौरान गोली चली है, जिससे राहुल जख्मी हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जवान के पास से एक पिस्तौल व खोखा बरामद किया गया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. एफएसएल की टीम को बरामद हथियार जांच के लिए दिया गया है. पुलिस की मानें तो इस बात की भी पड़ताल हो रही है कि हथियार लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement