13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड नामांकन : आज रात आयेगी सीट अलॉटमेंट की सूची

काउंसेलिंग समाप्त, अंतिम दिन शामिल हुए छूटे अभ्यर्थी पटना : ज्ञान भवन में चल रहे राज्य स्तरीय बीएड काउंसेलिंग बुधवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन सिर्फ छह और सात अगस्त के छूटे हुए अभ्यर्थियों ही शामिल हुए. इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे छात्र जिनका डॉक्यूमेंट्स किसी कारणवश मान्य नहीं हुआ था वे भी अंतिम दिन […]

काउंसेलिंग समाप्त, अंतिम दिन शामिल हुए छूटे अभ्यर्थी
पटना : ज्ञान भवन में चल रहे राज्य स्तरीय बीएड काउंसेलिंग बुधवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन सिर्फ छह और सात अगस्त के छूटे हुए अभ्यर्थियों ही शामिल हुए. इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे छात्र जिनका डॉक्यूमेंट्स किसी कारणवश मान्य नहीं हुआ था वे भी अंतिम दिन अपना डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत किये. कोई रांची से तो कोई दिल्ली से भी शामिल होने के लिए नौ बजे ही ज्ञान भवन पहुंच गये थे.सीईटी-बीएड 2018 के नोडल ऑफिसर डॉ एसपी सिन्हा ने बताया कि काउंसेलिंग प्रक्रिया समाप्त हो गयी है.
नौ अगस्त को देर रात तक राज्य स्तरीय बीएड काउंसेलिंग के लिए कॉलेजों में सीट एलॉटमेंट की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. इसके बाद नामांकन शुरू होगा. वेबसाइट पर जारी रिजल्ट में यह देख सकते हैं कि किनको कौन सा कॉलेज मिला है. इसके साथ काउंसेलिंग में कई लोगों सही कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये थे. उनका नाम इसमें शामिल नहीं है.
एडमिशन प्रक्रिया में रद्द होने की सूची भी वेबसाइट पर डाल दी जायेगी. इसी सूची के आधार पर एडमिशन होगा. 12 अगस्त तक एडमिशन होगा. 13 से क्लास शुरू होना है. कुल 322 कॉलेजों में 34 हजार के करीब सीटें हैं. सीटें खाली रहने पर अगला से कट ऑफ जारी होगा.
पटना : पीयू के बीएड कॉलेजों में अपने रिस्क पर ही एडमिशन लेंगे छात्र
पटना : पटना विश्वविद्यालय के दो बीएड कॉलेजों पटना ट्रेनिंग कॉलेज व पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में नामांकन को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है.
एनसीटीई ने अब तक पीयू के दोनों कॉलेजों को मान्यता दिये जाने के संबंध में न तो कोई निर्णय दिया है, न ही मान्यता को लेकर कोई लेटर ही जारी किया गया है. लेकिन चूंकि हाइकोर्ट ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर कोई निर्णय लेने को कहा है. निर्णय के आलोक व एनसीटीई के द्वारा मान्यता मिल जाने की संभावना के आधार पर पीयू को तत्काल राज्य स्तरीय बीएड काउंसेलिंग में शामिल कर लिया गया है और कॉलेजों की च्वाइस फिलिंग में पीयू के दोनों कॉलेजों का भी नाम शामिल है.
इन दोनों कॉलेजों में दो सौ सीटें हैं और सीटों का एलॉटमेंट भी 9 अगस्त को कर दिया जायेगा. 12 तक नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली जायेगी.
लेकिन यह नामांकन तब तक वैध नहीं होगा जब तक की दोनों कॉलेजों को एनसीटीई मान्यता नहीं दे देती. इस बीच अगर मान्यता मिल गयी तो ठीक है अन्यथा अगर कोई अभ्यर्थी उक्त दोनों कॉलेजों में से किसी एक को नामांकन के लिए चुनता है तो यह उनके अपने रिस्क पर होगा.
आवंटित सीट बचेगी या रहेगी स्थिति स्पष्ट नहीं : अगर दोनों काॅलेजों को मान्यता नहीं मिली तो फिर संभव है कि छात्र उक्त सीट को गंवा भी सकते हैं जो उन्हें कॉर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी (एनओयू) के द्वारा आवंटित की गयी है. ऐसे छात्र किसी दूसरे काॅलेज में नामांकन के लिए दावा करने की स्थिति में नहीं रहेंगे. चूंकि सभी 322 कॉलेजों के लिए सीटों का भी एलॉटमेंट एक साथ होगा, तो सीटें बच भी सकती हैं और नहीं भी.
अगर सीटें बची भी तो उन्हें दूसरा कॉलेज मिलेगा या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है. हो सकता है कि सीटें खाली रहने पर उन्हें कोई दूसरा कॉलेज दे दिया जाये या फिर संभव है कि उन्हें कहीं भी जगह नहीं मिले. यह एक तरह कारिस्क है जो पटना विश्वविद्यालय के दोनों कॉलेजों से बीएड करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को लेना होगा तभी उनका नामांकन होगा.
छात्र-छात्रओं से ली जायेगी अंडरटेकिंग तभी नामांकन
यही वजह है कि पीयू के द्वारा इस संबंध में उनका अंडरटेकिंग (शपथपत्र) पहले ही ले लिया जायेगा कि नामांकन के बाद अगर मान्यता नहीं मिलती है तो छात्र कॉलेज या विश्वविद्यालय पर किसी तरह का क्लेम नहीं करेंगे. यह रिस्क उन्हें स्वयं उठाना पड़ेगा. दोनों कॉलेजों को अगर मान्यता मिल गयी तब तो ठीक है. क्योंकि विवि इसके लिए पुरजोर मेहनत कर रहा है और राजभवन भी पीयू के समर्थन में है. लेकिन सारे जतन के बाद भी अगर मान्यता नहीं मिलती है तो यह स्पष्ट नहीं है कि इन छात्रों का क्या होगा.
क्लेम कॉलेज या विवि पर नहीं होगा
कोर्ट के आदेश और एनसीटीई से मान्यता मिल जाने की प्रत्याशा में हमें नामांकन प्रक्रिया के लिए अनुमति मिली है लेकिन चूंकि अभी एनसीटीई का निर्णय नहीं आया है हम नामांकन से पहले छात्रों से अंडरटेकिंग लेंगे. अंडरटेकिंग में होगा कि वे अपने रिस्क पर नामांकन ले रहे हैं और अगर कॉलेजों को मान्यता नहीं मिलती है तो उनका कोई क्लेम कॉलेज या विवि पर नहीं होगा.
मनोज मिश्र, रजिस्ट्रार, पीयू
अभी कुछ नहीं कहा जा सकता
हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन के तहत हमने पीयू को राज्य स्तरीय नामांकन प्रक्रिया में काउंसेलिंग व च्वाइस फिलिंग में शामिल कर लिया है. दोनों ही कॉलेजों को सीट एलॉट कर दिया जायेगा लेकिन यह छात्रों के रिस्क पर होगा. अगर पीयू को मान्यता नहीं मिलती है तो फिर उन छात्रों का क्या होगा, इस संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
एसपी सिन्हा, नोडल ऑफिसर, राज्य स्तरीय बीएड नामांकन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें