पटना : राजधानी पटना में चोरों का उत्पात लगातार जा रही है. कुछ दिनों पहले ही चोरों ने भाजपा विधायक अरूण सिन्हा के घर पर हांथ साफ किया था. इस बार चोरों ने पटना के बांकीपुर सीट से भाजपा विधायक नितिन नवीन के ससुराल को निशाना बनाया है. चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उत्तरी पटेल नगर रोड नंबर 4 स्थित विधायक के ससुराल में चोरों ने बंद पड़े घर से लाखों के आभूषण समेत अन्य सामान चुरा लिया और आराम से चलते बने.
चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और एक-एक कमरे को खंगाल कर दस लाख रुपये के जेवरात, भगवान की मूर्तियां व नकद की चोरी कर ली. बताया जाता है कि विधायक के ससुर व यूको बैंक से रिटायर्ड असिस्टेंट जनरल मैनेजर अरुण कुमार श्रीवास्तव सपरिवार अपने पैतृक गांव भेल्दी छपरा गये हुए थे. वे शनिवार को वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ है. इसके साथ कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसके अलावा आलमीरा भी खुला पड़ा है.
इधर, घटना की जानकारी उन्होंने शनिवार को ही पाटलिपुत्र थाना पुलिस को दी. अरुण कुमार श्रीवास्तव का आरोप है कि उन्होंने पाटलिपुत्र थाने में चोरी की शिकायत कर दी है. लेकिन इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि वे गांव गये हुए थे और दस लाख रुपये कीमत के गहने, बरतन व नकद की चोरी हुई है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पटना में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. परिजन पुलिस के रवैये से भी काफी नाराज हैं. पीड़ित ने बताया कि चोरी की घटना के बाद कोई भी पुलिसवाला सही से मामले की छानबीन करने नहीं पहुंचा न ही कोई डॉग स्क्वायड की टीम आयी.