हत्या कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस कर रही जांच
नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजेंद्र भील ने घटना के संबंध में बताया कि जमीन की खरीद-ब्रिकी का काम करने वाला मंजीत कुमार सिंह राजेंद्र नगर टर्मिनल, कंकड़बाग के पास रहता था . वह मूल रूप से तारापुर हवेली खड़गपुर, मुंगेर का रहने वाला था. उसके पाॅकेट से आधार कार्ड मिला था, जिसमें संजीव कुमार सिंह नाम अंकित है. पता तारापुर हवेली खड़गपुर, मुंगेर लिखा है. इसी आधार कार्ड को आधार बना कर अनुसंधान किया गया तो उसकी पहचान हो पायी. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का अनुसंधान कराया जा रहा है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन मंजीत का पीछा कर रहे लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इधर, चर्चा है कि वहां पर बाइक सवार दो गुटों के बीच मारपीट व झड़प हो रही थी. इसी दरम्यान हुई फायरिंग से मंजीत को गोली लगी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस हर बिंदु पर जांच की बात कह रही है.