13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार हत्या

हत्या कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस कर रही जांच पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बहादुरपुर झोंपड़पट्टी के पास शुक्रवार की देर शाम बाइक से जा रहे 35 वर्षीय युवक की बदमाशों ने गोली मार दी. युवक जख्मी होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची बहादुरपुर थाना पुलिस जख्मी […]

हत्या कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस कर रही जांच

पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बहादुरपुर झोंपड़पट्टी के पास शुक्रवार की देर शाम बाइक से जा रहे 35 वर्षीय युवक की बदमाशों ने गोली मार दी. युवक जख्मी होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची बहादुरपुर थाना पुलिस जख्मी युवक को उपचार के लिए पीएमसीएस ले गयी, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजेंद्र भील ने घटना के संबंध में बताया कि जमीन की खरीद-ब्रिकी का काम करने वाला मंजीत कुमार सिंह राजेंद्र नगर टर्मिनल, कंकड़बाग के पास रहता था . वह मूल रूप से तारापुर हवेली खड़गपुर, मुंगेर का रहने वाला था. उसके पाॅकेट से आधार कार्ड मिला था, जिसमें संजीव कुमार सिंह नाम अंकित है. पता तारापुर हवेली खड़गपुर, मुंगेर लिखा है. इसी आधार कार्ड को आधार बना कर अनुसंधान किया गया तो उसकी पहचान हो पायी. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का अनुसंधान कराया जा रहा है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन मंजीत का पीछा कर रहे लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इधर, चर्चा है कि वहां पर बाइक सवार दो गुटों के बीच मारपीट व झड़प हो रही थी. इसी दरम्यान हुई फायरिंग से मंजीत को गोली लगी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस हर बिंदु पर जांच की बात कह रही है.

विवाहिता की हत्या कर शव को गायब किया
मसौढ़ी. गौरीचक थाने के उसफा गांव में शुक्रवार को विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है . इस संबंध में मृतका के पिता थाने के बाकरचक निवासी लाला राय ने उसके पति सुबोध राय समेत अन्य के खिलाफ हत्या कर शव को गायब किये जाने का मामला गौरीचक थाने में शुक्रवार को दर्ज कराया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें