पटना: इंटर साइंस की परीक्षा में मिले अंकों से जो छात्र असंतुष्ट हैं, वे अपनी कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए 3 से 17 जून तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए विशेष काउंटर बनाये जायेंगे. छात्र अपने स्कूल से आवेदन फॉरवर्ड करा कर जमा कर सकते हैं. समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा, कॉपियों में अगर अंकों को जोड़ने में कोई गड़बड़ी हुई होगी, तो उसका सुधार किया जायेगा.
स्क्रूटनी के लिए छात्र-छात्रओं को प्रति कॉपी 120 रुपये जमा करने होंगे. इसके अतिरिक्त छात्र आरटीआइ के जरिये उत्तर पुस्तिकाओं की छाया प्रति भी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि छात्र अगर शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे, तभी तो कुछ किया जा सकता है. अगर वे ऐसे ही व्यवधान डालेंगे, तो कुछ नहीं होगा. हम ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि जितना संभव हो, उतना पेंडिंग रिजल्ट शुक्रवार तक जारी कर दें. इसके अतिरिक्त कुछ रिजल्ट शनिवार, रविवार व सोमवार तक भी जारी होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड की पुराना वेबसाइट करप्ट हो गयी है.
इसलिए अब छात्र नयी वेबसाइट बिहारबोर्डरिजल्ट्स डॉट कॉम पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. श्री सिंह ने कहा कि सबसे अधिक रसायन शास्त्र व भौतिकी के छात्रों का नुकसान हुआ है. इसके बाद बायोलॉजी व मैथ के छात्रों को भी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आइआइटी व बिहार बोर्ड के पैटर्न में बहुत अंतर है. अक्सर ऐसा होता है कि छात्र आइआइटी की तैयारी तो करते हैं, लेकिन बिहार बोर्ड में फेल हो जाते हैं. इसका कारण है कि यहां लिखना होता है और वहां ऑब्जेक्टिव प्रश्न अधिक होते हैं.