पटना: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि भाजपाशासित राज्यों की सरकार अल्पसंख्यकों को टोपी पहना कर गुमराह नहीं कर रही. भाजपा अल्पसंख्यकों के साथ टीवी पर या अखबारों में फोटो छपवाने में भी यकीन नहीं करती.
पार्टी उनके बीच विकास का काम कर उनका दिल जीतने का काम करती है. रविवार को पार्टी मुख्यालय में अल्पसंख्यक मोरचा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कहा कि देश के मुसलमान भारत माता के सच्चे सपूत हैं. उन्हें शक की निगाह से नहीं देखा जाना चाहिए. एनडीए के प्रदेश संयोजक व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि बिहार में आपसी भाईचारे के साथ विकास हो रहा है. सूबे में अच्छी सड़कें बन रही हैं.
हिंदू-मुसलिम समुदाय को इसका लाभ मिल रहा है. अस्पतालों में इलाज चल रहा है और दवा भी मिल रही है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा. अल्पसंख्यक स्कूलों में वजीफा मिल रहा है और छात्रों के बीच साइकिल वितरण भी हो रहा है. बिहार सरकार ने यूनानी रिसर्च सेंटर की स्थापना भी की है.
मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रसीद अंसारी ने कहा कि बूथ स्तर तक विस्तार करना है. मोरचा के पदाधिकारियों से उन्होंने सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो से अल्पसंख्यक समाज को अवगत कराने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सैयद खालिद कमाल ने की.
बैठक में मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री साकिर अंसारी, राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान, मोरचा के प्रदेश प्रभारी सुधीर शर्मा, विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा, संजय मयूख, अजफर शमशी, हैदर इमाम, नसर इमाम, निसार अंसारी, रेयाज मुस्तफा, मो नवाब, हैदर नौशाद, मुसुदुल हसन, नौशाद आलम, मो असलम, फमीदा खानम, मो. अब्दुल हसन व एम हसन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.