10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इस साल से इंटर और स्नातक पास छात्राओं को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि

पटना : सरकारी स्कूलों-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को इस शैक्षणिक वर्ष से एक नयी योजना का लाभ मिलने जा रहा है. इंटरमीडिएट और स्नातक पास करने वाली छात्राओं के लिए ‘मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना’ शुरू होने जा रही है. यह नयी योजना पहले से चल रही प्रोत्साहन योजना, मेधावृत्ति या छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं […]

पटना : सरकारी स्कूलों-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को इस शैक्षणिक वर्ष से एक नयी योजना का लाभ मिलने जा रहा है. इंटरमीडिएट और स्नातक पास करने वाली छात्राओं के लिए ‘मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना’ शुरू होने जा रही है. यह नयी योजना पहले से चल रही प्रोत्साहन योजना, मेधावृत्ति या छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं के अतिरिक्त शुरू की गयी है.
इसमें इंटरमीडिएट पास करने वाली सभी वर्ग और श्रेणी की छात्राओं को एक मुश्त 10 हजार रुपये और स्नातक पास छात्राओं को एक मुश्त 25 हजार रुपये दिये जायेंगे. छात्रा का अविवाहित होना अनिवार्य है.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि में भी इस साल बढ़ोतरी की गयी है. स्नातक और इंटर पास अविवाहित छात्राओं को ही प्रोत्साहन राशि देने का मुख्य मकसद बालिका विवाह पर अंकुश लगाना है. पैसे छात्राओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे. लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिनकी उपस्थिति कम से कम 75 फीसदी होगी.
उपस्थिति का आकलन नामांकन की तिथि से 30 सितंबर की अवधि के बीच किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं की विस्तृत जानकारी प्राचार्य या प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराने के लिए कहा है. इसमें छात्रा का नाम, स्कूल का नाम, रोल नंबर, आधार संख्या, बैंक खाता समेत 10 प्रमुख बातों की जानकारी उपलब्ध करानी है.
नयी योजना सरकारी स्कूलों
और कॉलेजों में पढ़ रहीं छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हो रही शुरू
मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत छात्राओं को मिलने वाली राशि में भी की गयी पहले से बढ़ोतरी
दो लाख से ज्यादा इंटर और 50 हजार के आसपास स्नातक पास को मिलेगी राशि
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत इस वर्ष दो लाख 68 हजार के आसपास इंटर और 50 हजार के आसपास स्नातक पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलने का अनुमान है.
हालांकि, यह आंकड़ा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों से छात्राओं की संख्या आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. इसी तरह पोशाक योजना के तहत क्लास 1 से 8 तक की करीब 15 लाख और क्लास 9 से 12 के बीच की 13 लाख छात्राओं के बीच राशि का वितरण करने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें