Advertisement
पटना : पंजीयन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार, हंगामा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर सोमवार को उपचार कराने आये मरीजों की अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में अफरा-तफरी मची रही. दरअसल मामला यह है कि रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को ओपीडी में उपचार आरंभ हुआ, मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे. मरीजों की बढ़ी भीड़ […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर सोमवार को उपचार कराने आये मरीजों की अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में अफरा-तफरी मची रही. दरअसल मामला यह है कि रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को ओपीडी में उपचार आरंभ हुआ, मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे. मरीजों की बढ़ी भीड़ के बीच शोरगुल व हंगामा की स्थिति बनी रही.
सुबह आठ बजे से पंजीयन काउंटर के शेड के बाहर तक कतार लगी थी. उपचार कराने आये मरीजों की भीड़ इस कदर बढ़ गयी थी कि काउंटर खुलने के पहले से ही यह कतार शिशु रोग विभाग तक पहुंच गया था.
इसी में कोई बीच कतार में आकर शामिल होने का प्रयास करता या फिर काउंटर के पास पहुंचने की चेष्टा करता, तो खड़े लोग हंगामा मचाते. यह स्थिति दोपहर साढ़े 12 बजे तक बनी रही. कर्मियों ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में लगभग 2630 से अधिक मरीज उपचार कराने आये थे.
इसमें नये मरीजों की संख्या 2084 व पुराने513 मरीजों का पंजीयन किया गया. साथ ही 33 मरीजों को भर्ती करने का काम किया गया. मरीजों व परिजनों की ओर से हो हल्ला व हंगामा की स्थिति में काउंटर पर तैनात कर्मचारियों व अस्पताल के सुरक्षा प्रहरियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराते थे. कर्मियों ने बताया कि मरीजों की बड़ी भीड़ के कारण हंगामा की स्थिति बनती रही.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर का कहना है कि की मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर पंजीयन काउंटर की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जायेगा. निर्धारित पंजीयन समय से कुछ देर अधिक बढ़ा कर सभी मरीजों का पंजीयन व उपचार कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement