11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापलो के बिहार बंद के दौरान जाम, तोड़फोड़, आगजनी

हड़ताल. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने बुलंद की आवाज पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (जापलो) के कार्यकर्ता शनिवार को सड़कों पर उतरे. पार्टी ने इस मामले को लेकर बंद का एलान किया था. लिहाजा […]

हड़ताल. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने बुलंद की आवाज

पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (जापलो) के कार्यकर्ता शनिवार को सड़कों पर उतरे. पार्टी ने इस मामले को लेकर बंद का एलान किया था. लिहाजा बंद कराने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सुबह से ही राजधानी के मुख्य चौराहों और बाईपास पर उतर गये. सड़कों को जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. 10 बजे के बाद पार्टी कार्यकर्ता उग्र हो गये. इस दौरान जगह-जगह टायर जला कर शहर की सड़कें जाम कर दी गयीं.
राहगीरों से अभद्रता की गयी. बोरिंग रोड चौराहा, एएन कॉलेज रोड, इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, मौर्या लोक, जेपी गोलंबर के पास गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. पटना सिटी के दीदारगंज टोल प्लाजा के पास प्राइवेट बस समेत कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. कोतवाली पुलिस ने सांसद पप्पू यादव और समर्थकों के खिलाफ सड़क जाम करने, तोड़फोड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया है.
तेज धूप में जाम और प्रदर्शन ने राहगीरों का छुड़ाया पसीना : बंद के लिए समर्थन मांग रहे पार्टी प्रदर्शनकारियों ने कई मुख्य चौराहों को जाम किया. इस दौरान ट्रैफिक में तेज धूप और उमस के बीच लोग सड़क पर फंसे रहे. प्रदर्शनकारियों ने राजा बाजार, एएन कॉलेज रोड, इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला चौराहा और बाईपास को जाम कर दिया. दोपहर तक सब सामान्य हो गया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा विशेष राज्य का दर्जा 11 करोड़ बिहारियों का हक है और इसके पार्टी का अभियान जारी रहेगा.
घोड़ा, टमटम, बैलगाड़ी से सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, पहुंचे डाकबंगला चौराहा
इससे पहले सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ इनकम टैक्स चौराहा पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ता पाटलिपुत्र गोलंबर से बैलगाड़ी जुलूस, गांधी मैदान से टमटम जुलूस, बोरिंग रोड चौराहे से अॉटो रिक्शा जुलूस, कंकड़बाग से घोड़ा जुलूस, अशोक राजपथ से मोटर साइकिल जुलूस, आयकर गोलंबर से सिंघा बाजा जुलूस लेकर डाक बंगला चौराहा पहुंचे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद आदि भी बंद में सक्रिय रहे.
प्रदर्शन के दौरान गर्मी के कारण बेहोश हो गये पप्पू यादव : डाक बंगला चौराहे पर सांसद पप्पू यादव तेज गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गये. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए गार्डिनर अस्पताल ले जाया गया. हालां‍कि बाद में उनकी हालत सामान्य हो गयी.
बंद समर्थक सड़क पर उतरे, रास्ता रोका
पटना सिटी. जन अधिकार पार्टी के नेता सड़क पर उतर आये, जगह-जगह जाम लगा कर आगजनी की. सड़क पर उतरे जाप नेताओं में पूर्वी के जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव के नेतृत्व में दीदारगंज टॉल प्लाजा के पास लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें