मनेर/बिहटा : बिहटा के सिकंदरपुर में स्थित ईएसआईसी अस्पताल के पहले चरण में निर्मित 100 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री संतोष कुमार गंगवार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, श्रम संसाधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ मंत्री बिहार सरकार मंगल पाण्डेय, स्थानीय विधायक भाई विरेन्द्र, दानापुर विधायिका आशा सिन्हा, प्रखंड प्रमुख मानती देवी, महाराष्ट्र प्रभारी अतुल कुमार के संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर की. मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल बिहार वासियों के लिए वरदान साबित होगा. केंद्र और राज्य सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम विभाग के माध्यम से कई योजनाओं की शुरुआत की है.
Advertisement
श्रमिकों को मिलेगी सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा
मनेर/बिहटा : बिहटा के सिकंदरपुर में स्थित ईएसआईसी अस्पताल के पहले चरण में निर्मित 100 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री संतोष कुमार गंगवार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय […]
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने अपने क्षेत्र के किसानों को जमीन देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा की किसान भाइयों की ही देन है कि बिहटा बिहार का ग्रेटर नोएडा बन रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की भी कुछ समस्याएं हैं जिसका बहुत जल्द निदान कर दिया जायेगा. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र की सता की बागडोर जब नरेंद्र मोदी ने संभाली तो कई चुनौतियां सामने थीं, मगर उन्होंने अपनी दक्षता से चुनौतियों का सामना करते हुए हर क्षेत्र का विकास किया है. श्रम एवं रोजगार मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार सिन्हा ने कहा की बिहटा की धरती पर बीते दिनों स्व कैलाशपति मिश्र द्वारा रेफरल अस्पताल का निर्माण किया गया था. आज एक बार फिर मोदी सरकार में साढ़े छह करोड़ की लागत से ईएसआईसी अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है.
नाराज दिखे स्थानीय विधायक : स्थानीय विधायक भाई वीरेन्द्र प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर अधिकारियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा की यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है और मेरे विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में मेरा होर्डिंग बैनर न लगाकर अपमानित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement