7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष राज्य के लिए सभी शर्तों को पूरा करता है बिहार : पप्पू यादव

पटना के बोरिंग रोड चौराहे से हस्ताक्षर अभियान की हुई शुरुआत पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने लिए सोमवार को पटना के बोरिंग रोड चौराहे से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. यह अभियान तीन महीने तक चलेगा. इस दौरान जमा किये गये हस्ताक्षर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सर्वोच्च […]

पटना के बोरिंग रोड चौराहे से हस्ताक्षर अभियान की हुई शुरुआत
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने लिए सोमवार को पटना के बोरिंग रोड चौराहे से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. यह अभियान तीन महीने तक चलेगा. इस दौरान जमा किये गये हस्ताक्षर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और नीति आयोग को भेजा जायेगा. इसे लेकर पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए आवश्यक सभी शर्तों को बिहार पूरा करता है. उत्तर बिहार के अधिकतर इलाके बाढ़ग्रस्त जबकि दक्षिण बिहार के अधिकतर हिस्से सुखाड़ ग्रस्त रहे हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और महिलाओं के सम्मान के लिए आगामी सात जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार के बंटवारे के लिए जिम्मेदार हैं, वही लोग अब विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं.
उन्‍होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कहते हैं कि केंद्र सरकार बिहार को काफी सहयोग कर रही है और आर्थिक मदद भी कर रही है, जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कहते हैं कि बिहार सरकार द्वारा जमीन नहीं उपलब्ध कराने के कारण योजनाएं अधर में लटक जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) ही बिहार के हितों की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी. हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत के मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय बुलगानिन, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचं‍द सिंह व राजेश रंजन पप्पू समेत कई नेता व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें