Advertisement
पटना : आईटीआई केंद्रों की जांच करने वाले अफसरों पर रखें नजर
श्रम संसाधन मंत्री ने िदया आदेश पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सूबे में चल रहे आईटीआई केंद्रों की जांच में खानापूर्ति करनेवाले जांच पदाधिकारियों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी. एनसीवीटी से आनेवाले पदाधिकारी को बिहार सरकार के पदाधिकारी द्वारा पटना के एक होटल में बैठ कर जांच को […]
श्रम संसाधन मंत्री ने िदया आदेश
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सूबे में चल रहे आईटीआई केंद्रों की जांच में खानापूर्ति करनेवाले जांच पदाधिकारियों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी.
एनसीवीटी से आनेवाले पदाधिकारी को बिहार सरकार के पदाधिकारी द्वारा पटना के एक होटल में बैठ कर जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा था.
जब इसकी जांच करायी गयी तो मामला सही पाया गया. विभाग के निदेशक को आदेश दिया गया है कि आईटीआई केंद्रों की जांच करने वाले वैसे पदाधिकारियों पर कड़ी नजर रखें. राज्य में मानकों के अनुसार ही आईटीआई केंद्रों का संचालन होगा. इन संस्थानों में प्रशिक्षण लेनेवाले विद्यार्थियों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दी जायेगी.
शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई केंद्रों को विगत छह माह से सचेत किया जा रहा था. ऐसे संस्थानों को नियमों के अनुरूप व्यवस्था को सुदृढ़ करने का सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह सूचना मिल रही है कि कुछ भ्रष्ट पदाधिकारियों द्वारा जांच प्रक्रिया में नरमी बरत कर फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसे संस्थानों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया गया है.
ऐसे लोग पर भी नजर रखी जा रही है. पिछली बार संपन्न परीक्षा में आदेश का उल्लंघन करने वालों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी करने वालों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जायेगा. आईटीआई चलाने वालों को हर हाल में धरातल पर काम करना होगा. सरकार सही काम करने वालों को प्रोत्साहित करेगी.
सहयोग कार्यक्रम में श्रमिक मामलों के साथ भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों में मंत्री ने मौके पर ही पदाधिकारियों को आदेश देकर समाधान कराया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement