Advertisement
पटना : वस्तुओं की कीमतों पर आज से दिखने लगेगा ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असर
पटना : बुधवार को भी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का पूरा असर दिखा. ट्रांसपोर्ट नगर से कोईलवर तक ढाई-तीन हजार ट्रक खड़े रहे और सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग पूरी तरह बंद रही. बाजार समिति में फल, सब्जी और मछली लेकर आने वाली बड़ी गाड़ियां पूरी तरह बंद रहीं. मारूफगंज में भी अनाज और किराना सामान लेकर बाहर […]
पटना : बुधवार को भी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का पूरा असर दिखा. ट्रांसपोर्ट नगर से कोईलवर तक ढाई-तीन हजार ट्रक खड़े रहे और सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग पूरी तरह बंद रही. बाजार समिति में फल, सब्जी और मछली लेकर आने वाली बड़ी गाड़ियां पूरी तरह बंद रहीं.
मारूफगंज में भी अनाज और किराना सामान लेकर बाहर से आने वाले ट्रक बिल्कुल नहीं आये. इसके कारण दानापुर, हाजीपुर, महुआ, समस्तीपुर, बेगूसराय आदि जगहों पर जाने वाले 500 छोटे ट्रक खड़े रहे क्योंकि उन पर लोड करने के लिए सामान ही नहीं था.
इस कारण अगले दो-तीन दिनों में पटना समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत शुरू हो जायेगी. फल, सब्जी और मछली जैसे खराब होने वाले सामानों की कीमत गुरुवार से बढ़नी शुरू हो जायेगी.
बढ़ी दिखी ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े ट्रकों की संख्या
ट्रांसपोर्ट नगर में हड़ताल में शामिल ट्रकों की संख्या मंगलवार की तुलना में बढ़ी दिखी. 350 से 400 ट्रक खड़े रहे और लोडिंग-अनलोडिंग का काम नहीं हुआ. कोईलवर में भी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का पूरा असर दिखा. बुधवार को भी वहां 500 से ज्यादा ट्रक खड़े दिखे.
बाईपास और एनएच के किनारे भी ट्रक खड़े दिखे. ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल का आह्वान डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल ऑनर्स एसोसिएशन ने किया है.
18 जून से शुरू इस हड़ताल का बुधवार को तीसरा दिन था. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन और बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement