पटना: राजधानी समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों में पुरवा हवा के कारण शनिवार को तापमान गिरा और तेज गरमी से राहत मिली. लेकिन, वातावरण में नमी ज्यादा होने के कारण पसीने भी खूब छूटे.
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार व सोमवार को भी पटना समेत बिहार के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है. इस दौरान पुरवा हवा चलती रहेगी. पूर्वी बिहार में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में मॉनसून जून के दूसरे सप्ताह तक दस्तक दे सकता है. मौसम केंद्र पटना के वैज्ञानिक (डी ) आरके गिरि के मुताबिक, शुक्रवार की रात से ही बंगाल की खाड़ी में हवा का गहरा दबाव बना हुआ है. वहां से आनेवाली हवा का रुख उत्तर-पूर्व की ओर है. यह हवा बिहार की ओर आ रही है. इसके कारण किशनंगज और पूर्णिया जैसे पूर्वी इलाकों में बादल छाये हुए हैं. रविवार को पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है.
पुरवा हवा के कारण पटना समेत बिहार के ज्यादातर इलाकों में नमी बढ़ गयी है और तापमान गिर गया है. इससे लोगों को गरमी से राहत मिली है. लेकिन वातावरण में नमी सामान्य से करीब डेढ़ गुना ज्यादा है, जिससे खूब पसीना चल रहा है.