Advertisement
पटना : अब स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मिलेंगी 18 तरह की दवाएं
बड़ी संख्या में स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में किया जा रहा है अपग्रेड पटना : स्वास्थ्य उपकेंद्र और अधिक जन उपयोगी बने, इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू कर दिया है़ अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले दो-तीन महीने में उपकेंद्रों पर 18 तरह की जरूरी और जीवन […]
बड़ी संख्या में स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में किया जा रहा है अपग्रेड
पटना : स्वास्थ्य उपकेंद्र और अधिक जन उपयोगी बने, इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू कर दिया है़ अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले दो-तीन महीने में उपकेंद्रों पर 18 तरह की जरूरी और जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध होंगी. राज्य में अभी 8500 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं.
बड़ी संख्या में स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है.
मरीजों को यहां और अधिक सुविधाएं मिलेंगी़ राज्य के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार हुआ है. औसतन इन स्वास्थ्य केंद्रों पर हर महीने 10 हजार से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग उपकेंद्र को प्रभावी और सक्रिय बनाने में जुट गया है. स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित खुले और वहां नर्स रहें इसकी व्यवस्था हो रही है. सच्चाई यह है कि बड़ी संख्या में उपकेंद्र खुलते ही नहीं थे.
यह लोगों के लिए बेकार साबित हो रहा था लेकिन विभाग की सक्रियता से उपकेंद्र खुलने शुरू हो गये नर्स पहुंच रही है. विभाग में इसको लेकर कड़ी निगरानी हो रही है. विभाग का मानना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर दवा उपलब्ध होगी तो मरीज भी आयेंगे. उपकेंद्र पर 18 तरह की आवश्यक दवा रहेगी.
बिहार मेडिकल आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दवाओं का टेंडर हो चुका है. खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गयी चल रहा है. 310 तरह दवाएं सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध रहेगी. अभी 114 के करीब दवा उपलब्ध है.
उपकेंद्रों को किया जा रहा सक्रिय
सभी स्तर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में पर्याप्त दवा उपलब्ध रहे इसके लिए विभाग तत्पर है. स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर भी 18 तरह की दवाएं उपलब्ध रहेंगी. उपकेंद्रों को सक्रिय व प्रभावकारी बनाया जा रहा है. अगस्त तक दवा उपलब्ध हो जायेगी. दवा खरीद की प्रक्रिया चल रही है.
मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement