10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 से 39 की उम्र के 53 फीसदी मतदाता तय करेंगे दलों का भविष्य

पटना : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 से 39 वर्ष की आयु के युवा मतदाताओं की भूमिका निर्णायक होगी. बिहार में इस उम्र के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के आधे से अधिक (53.04 फीसदी) दर्ज है. बिहार की कुल अनुमानित आबादी 12.39 करोड़ के मुकाबले 18 साल या उससे अधिक उम्र के […]

पटना : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 से 39 वर्ष की आयु के युवा मतदाताओं की भूमिका निर्णायक होगी. बिहार में इस उम्र के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के आधे से अधिक (53.04 फीसदी) दर्ज है.
बिहार की कुल अनुमानित आबादी 12.39 करोड़ के मुकाबले 18 साल या उससे अधिक उम्र के करीब 6.93 करोड़ मतदाता सूची में मौजूद हैं, जिसमें युवाओं की आबादी सर्वाधिक है. युवाओं की इस बड़ी आबादी को ध्यान में रखते हुए तमाम राजनीतिक दलों ने उनको साधने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
नये वोटरों की कुल संख्या 0.65 फीसदी : वर्ष 2018 की मतदाता सूची के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 18 से 19 आयु वर्ग के नये मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं का 0.65 फीसदी है. मसलन कुल 6.93 करोड़ में 4.42 लाख से अधिक मतदाता पहली बार जुड़े हैं. नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने के केंद्रीय निर्वाचन अायोग के अभियान को देखते हुए एक जनवरी 2019 को प्रकाशित होने वाली वोटर लिस्ट में इनकी संख्या बढ़ भी सकती है.
बिहार में 20 से 29 आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या करीब 1.68 करोड़ यानी 24.66 फीसदी और 30 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1.88 लाख यानी 27.73 फीसदी है. इन तीनों आयु वर्ग को मिलाने पर 53.04 वोटर होते हैं, जो किसी भी चुनाव को जीत-हार की परिणति तक प्रभावित करेंगे.
लोकसभा चुनाव में इस उम्र के वोटरों की होगी निर्णायक भूमिका
सहरसा, नवादा, शेखपुरा व अरवल में 60% से अधिक युवा
सूबे के 38 में से 19 जिलों में युवा वोटरों की आबादी का राज्य औसत 53.04 फीसदी से अधिक है. इसका मतलब इन जिलों में युवा मतदाताओं (18 से 39 आयु वर्ग के) की संख्या 54 फीसदी से लेकर 62 फीसदी तक है. चार जिलों सहरसा, शेखपुरा, अरवल और नवादा जिले में 60 फीसदी से भी अधिक युवा मतदाता हैं. सीतामढ़ी, औरंगाबाद, जमुई, बांका, राेहतास व कैमूर आदि जिलों में इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 50 फीसदी से कम है.
एक नजर में
आयु वर्ग वोटरों का प्रतिशत
18-19 0.65 %
20-29 24.66 %
30-39 27.73 %
40-49 20.74 %
50-59 13.55 %
60-69 8.65 %
70-79 4.20 %
80 + 1.80 %

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें