10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंकड़बाग, पटना सिटी रूट पर भी बसें चलेंगी

बिना टिकट बस में चढ़ने वालों को देना पड़ेगा 100 से 500 रुपये तक फाइन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में बिना टिकट सफर करने वाले लोगों को अब 100 से 500 रुपया तक फाइन देना पड़ेगा. सोमवार को बांकीपुर डिपो में संवाददाता सम्मेलन में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि […]

बिना टिकट बस में चढ़ने वालों को देना पड़ेगा 100 से 500 रुपये तक फाइन
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में बिना टिकट सफर करने वाले लोगों को अब 100 से 500 रुपया तक फाइन देना पड़ेगा. सोमवार को बांकीपुर डिपो में संवाददाता सम्मेलन में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए अगले दो तीन दिनों में परिवहन विभाग आदेश जारी करेगा.
परिवहन सचिव ने बताया कि बीएसआरटीसी की नगर सेवा की अब तक की सफलता को देखते हुए अगले तीन महीने में यात्रियों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कई नये मार्ग खोलने की योजना है. कंकड़बाग, राजेंद्रनगर पटना सिटी रूट पर भी बसें चलेंगी. इसके लिए सर्वेक्षण चल रहा है. पहले मुख्य सड़कों पर बस सेवा शुरू की जायेगी. द्वितीय चरण में लिंक सड़कों में भी सुविधाएं बढ़ाने की योजना है.
राजधानीवासियों की जरूरत को देखते हुए अब ई-रिक्शा के नये रूटों के निर्धारण का भी प्रयास होगा. विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में जहां बस सेवा का विस्तार संभव नहीं है. परिवहन सचिव ने कहा कि पिछले महीने 3 मई को जब नगर बस सेवा की शुरुआत हुई थी, उस दिन केवल 700 यात्रियों ने इसका इस्तेमाल किया था.
अब यह 24,000 प्रतिदिन पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने के दौरान विभिन्न रूटों पर लगभग 4.5 लाख यात्रियों ने यात्रा की. इससे 37 लाख से अधिक राजस्व का संग्रह हुआ प्रदूषण जांचने वाले 15 उपकरण परिवहन विभाग ने मंगवाये हैं, जिनमें से दो पटना के एमवीआई को दिया गया है.
ड्राइवर और कंडक्टर पुरस्कृत
अच्छे कार्य के लिए नगर सेवा के तीन ड्राइवर और तीन कंडक्टर को पुरस्कृत भी किया गया. प्रथम पुरस्कार के रूप में 2100 रुपया और शिल्ड, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपया और शिल्ड और तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपया और शिल्ड दिया गया.
पुरस्कार संवाहक चालक
प्रथम गौतम अमरजीत
द्वितीय जय प्रकाश विनोद
तृतीय इम्तियाज राम विनय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें