Advertisement
राशन दुकानों में गड़बड़ी, मसौढ़ी की कई पंचायतों में दम तोड़ रही हैं योजनाएं
अनिकेत त्रिवेदी पटना : सरकार सूबे के निचले तबके के लोगों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. सरकार के अाला अफसरान उन योजनाओं से होने वाले लाभ को लेकर बड़े- बड़े दावे कर रहे हैं, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सरकार की योजनाओं का लाभ आम लाभुकों के पास […]
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : सरकार सूबे के निचले तबके के लोगों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. सरकार के अाला अफसरान उन योजनाओं से होने वाले लाभ को लेकर बड़े- बड़े दावे कर रहे हैं, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
सरकार की योजनाओं का लाभ आम लाभुकों के पास पहुंचे, उस से पहले ही कर्मचारी से लेकर जनप्रतिनिधि ही उसकी हवा निकाल रहे हैं. कहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में योजनाएं दम तोड़ रही हैं. कही प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा बिचौलिये खा रहे हैं, तो कहीं जन वितरण प्रणाली की दुकान में लोगों को अनाज नहीं मिल रहा. हकीकत तो यह है कि दुकानदार कालाबाजारी कर अनाज को खुले बाजार में बेंच रहे हैं. इसके अलावा, मनरेगा की योजनाएं दर्जनों जगह अधूरी पड़ी हैं. उपविकास आयुक्त डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशन में प्रखंडवार जांच चल रही है.
मसौढ़ी प्रखंड में कुछ इसी तरह की गड़बड़ियां मिल रही हैं.प्रधानमंत्री आवास योजना व इंदिरा आवास योजना में भी कई खामियां मिली हैं.
मसौढ़ी प्रखंड के नदौल पंचायत में आवास योजना की लाभार्थी रेखा देवी को आवास योजना में 50 हजार रुपये के बदले बिचौलिये नागमणि सिंह ने तीस हजार रुपया ही दिया है. 20 हजार रुपये गबन का आरोप है. इसके साथ भगवानगंज पंचायत के लाभुक जितेंद्र कुमार, निभा देवी, रंजीत मोची को योजना का दूसरी किस्त नहीं दी है. इसके अलावा लखनौर बिदौली पंचायत के लाभुक दिनेश मांझी, पवन कुमार मांझी, उषा पति देवी ने योजना का लाभ देने के लिए मुखिया पर लाभ देने के लिए 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है.
मसौढ़ी प्रखंड के नूरा पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकान में भारी गड़बड़ियां मिली हैं. दुकानदार ईश्वर नारायण सिंह ने बीते वर्ष दिसंबर माह से लोगों के बीच अनाज का वितरण नहीं किया है. इसके अलावा दुकान में 44 क्विंटल गेहूं व छह ड्रमों में प्रति 200 लीटर केरोसिन तेल पाया गया है, जो कालाबाजारी करने के लिए रखा गया था.
वहीं प्रखंड के शाहाबाद पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकान में भी गड़बड़ियां मिली है. इसमें दुकानदार सुबोध कुमार सिंह ने सरकारी दुकान के बगल में ही अपनी निजी दुकान खोल रखी है. दुकानदार मनमाने ढंग से लोगों को अनाज का वितरण कर रहा है. प्रखंड के नदौल पंचायत में दुकानदार पूनम देवी पर भी मनमाने ढंग से दुकान बंद करने का आरोप लगाया गया है. इन सभी दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है.
कई जगहों पर बंद मिला आंगनबाड़ी केंद्र : मसौढ़ी प्रखंड के बेर्रा पंचायत नूरा पंचायत, भगवानगंज, भदौरा पंचायत, चपौर पंचायत, नंदौल पंचायत, दौलतपुर पंचायत, भैंसवां, लखनौर बिदौली, कराय पंचायत से लेकर कई जगहों पर अांगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों में गड़बड़ी मिली है. कई जगहों पर विद्यालय बंद होने, सफाई नहीं होने से लेकर मिड डे मिल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement