19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : उच्च शिक्षा में हो रहा सुधार, पर अभी बहुत कुछ करने की जरूरत : राज्यपाल सत्यपाल मलिक

II दीपक कुमार मिश्रा II पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यपाल मलिक का मानना है कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. उन्होंने कहा कि समय के साथ व्यावसायिक कोर्स को बढ़ावा देना होगा, पर परंपरागत कोर्स को इग्नोर नहीं किया जा सकता. […]

II दीपक कुमार मिश्रा II
पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यपाल मलिक का मानना है कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. उन्होंने कहा कि समय के साथ व्यावसायिक कोर्स को बढ़ावा देना होगा, पर परंपरागत कोर्स को इग्नोर नहीं किया जा सकता. राज्यपाल ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में बिहार में अच्छा काम हो रहा है. देश की दूसरी हरित क्रांति यहां होगी. कृषि रोडमैप बिहार को आर्थिक समृद्धि व खुशहाली की ओर ले जायेगा.
विवि की स्वतंत्रता जरूरी पर काम पारदर्शी तरीके से हो
कुलाधिपति ने कहा कि वे विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता के पक्षधर हैं, लेकिन काम पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. विश्वविद्यालयों का सेशन कैसे समय पर चले, परीक्षा और रिजल्ट समय पर प्रकाशित हो, इसकी सतत निगरानी की जा रही है. पुराने ढर्रे से काम नहीं चलेगा. विश्वविद्यालयों में शिक्षक और विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति का सहारा लिया जा रहा है.
विवि और काॅलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. एकेडेमिक और परीक्षा कैलेंडर को ठीक किया गया है. उच्च शिक्षा में गुणवत्ता कायम रहे और सुधार हो, इसके लिए यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ वेदप्रकाश का सहयोग लिया गया है. क्रेडिट बेस्ड सिस्टम लागू किया गया है. पाठ्यक्रम को ठीक किया गया है. छात्रसंघ का चुनाव कराया गया. इन सब का परिणाम अब दिखने लगा है. आने वाले समय में स्थिति और बेहतर होगी.
शिक्षकों को समय पर वेतन, एरियर व पेंशन मिले, यह भी सुनिश्चित हो रहा है. विवि से कहा गया है कि वे प्लेसमेंट व कैरियर काउंसेलिंग में भी दिलचस्पी लें. बिहार के बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं. वे कोचिंग के लिए बाहर क्यों जाएं. यहीं उनके लिए विवि बेहतर कोचिंग की व्यवस्था करे. विवि यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम चलाएं. इसके लिए विवि से एमओयू करें. काॅलेज में मूलभूत सुविधा मिले, इस पर खास ध्यान है.
लड़कियों के लिए कॉमन रूम व सामान्य सुविधा उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. बीएड एक बड़ा कारोबार है. इसमें प्रभावशाली लोग हैं. इसे भी ठीक किया जा रहा है. बीएड काॅलेजों की जांच के लिए कमेटी बनी है. यह लगातार इसकी निगरानी करेगी.
कृषि रोडमैप बिहार को नयी ऊंचाई पर ले जायेगा
राज्यपाल ने कहा कि कृषि रोडमैप बिहार के हित में है. यह बिहार को नयी ऊंचाई पर ले जायेगा. कृषि रोडमैप और कृषि क्षेत्र में हो रहे काम के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कृषि रोडमैप बिहार को आर्थिक समृद्धि और खुशहाली की ओर ले जायेगा. मुख्यमंत्री किसानों के हितैषी हैं और खेती में तकनीक के पक्षधर हैं. यह अच्छी बात है. राज्यपाल ने कहा कि उनकी मान्यता है कि दूसरी हरित क्रांति बिहार से ही होगी.
राज्यपाल संविधान के प्रति जवाबदेह
राज्यपाल की भूमिका पर समय-समय पर उठने वालेसवालों पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्यपाल संविधान से बंधा होता है और उसके अनुसार काम करता है. कर्नाटक पर उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी थी, इसलिए उसे सरकार बनाने का आमंत्रण मिला. जब वीपी सिंह की सरकार बनी थी, उस समय भी राष्ट्रपति ने पहले बड़ी पार्टी के नाते राजीव गांधी को ही सरकार बनाने के लिए बुलाया था. कर्नाटक में चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें