Advertisement
पटना : पूर्व मंत्री कामेश्वर पासवान का निधन
पटना : विधानसभा के पूर्व सदस्य एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कामेश्वर पासवान का निधन सोमवार को पटना में हो गया. स्व पासवान 1972 एवं 1977 में फतुहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य रहे. वह 1990-1996 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. उन्होंने 1996 में नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. […]
पटना : विधानसभा के पूर्व सदस्य एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कामेश्वर पासवान का निधन सोमवार को पटना में हो गया. स्व पासवान 1972 एवं 1977 में फतुहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य रहे.
वह 1990-1996 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. उन्होंने 1996 में नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वे बिहार सरकार में 1977-1979 तक कल्याण मंत्री के मंत्री पद पर रहे. स्व पासवान का पार्थिव शरीर दोपहर एक बजे विधानसभा परिसर लाया गया. यहां उनके पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री की ओर से पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ मंत्री नंदकिशोर यादव, डॉ प्रेम कुमार व विधान परिषद सदस्य रामलखण राम ‘रमण’, इजहार अहमद, हरेंद्र प्रताप एवं बिहार विधानसभा अध्यक्ष की ओर से उप सचिव भूषण कुमार झा आदि ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, स्व पासवान का पार्थिव शरीर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी लाया गया, जहां नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कामेश्वर पासवान ने कैलाशपति मिश्र जैसे नेताओं के साथ जनसंघ व भाजपा को सींचने में अपनी महती भूमिका का निर्वाह किया. सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि कामेश्वर पासवान मिलनसार व्यक्ति थे. पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव आदि शामिल थे.
इधर, कामेश्वर पासवान के निधन पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने शोक जताया. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गयी. लोजपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी कामेश्वर पासवान के निधन पर गहरा शोक जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement