11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 9900 सिपाही व 1965 फायरमैन की बहाली प्रक्रिया आज से

पटना : पुलिस महकमे में सिपाही के 9,900 पद और फायर ब्रिगेड में फायर मैन के 1965 पदों पर बहाली की प्रक्रिया 28 मई से शुरू होने जा रही है. इनमें से चार हजार से ज्यादा (35%) पदों पर महिलाओं की बहाली होगी. दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 30 […]

पटना : पुलिस महकमे में सिपाही के 9,900 पद और फायर ब्रिगेड में फायर मैन के 1965 पदों पर बहाली की प्रक्रिया 28 मई से शुरू होने जा रही है.
इनमें से चार हजार से ज्यादा (35%) पदों पर महिलाओं की बहाली होगी. दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून है. पहली बार विशेषकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी (एसआईआरएफ) और बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (बीआईएसएफ) के लिए भी सिपाहियों की बहाली होगी. एसआईआरएफ का गठन सभी नक्सलग्रस्त राज्यों में करने का प्रावधान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया है. इसके बाद ही इस बल के गठन की प्रक्रिया राज्य में शुरू की गयी है.
इस फोर्स में सिपाहियों का चयन होने के बाद इन्हें सीआरपीएफ की तर्ज पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें नक्सलग्रस्त जिलों के युवाओं को खासतौर से 30% आरक्षण दिया जायेगा. राज्य में इस बल का उपयोग नक्सल ऑपरेशन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में किया जायेगा.
इसके अलावा बीएमपी समेत राज्य में पहले से मौजूद अन्य इकाइयों के लिए भी बहाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर गठित किया गया बीआईएसएफ का मुख्य कार्य बैंक समेत अन्य किसी तरह की औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा प्रदान करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें